लाइव न्यूज़ :

भ्रष्टाचार पर बोल रहे थे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मीटिंग में बैठी SDM मोबाइल पर ले रही थी घूस, 2 अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

By अनुराग आनंद | Updated: January 14, 2021 12:11 IST

राजस्थान एसीबी द्वारा रिश्वत लेने वाले अधिकारियों पर ताबड़-तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अब एक साथ दो एसडीएम को भी घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देएसीबी ने पुष्कर मित्तल को दौसा स्थित सिविल लाइंस स्थित घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।सीएम अशोक गहलोत के ऑनलाइन कार्यक्रम में दफ्तर में बैठकर हिस्सा ले रही एसडीएम पिंकी मीणा को भी मोबाइल से घूस लेते हुए पकड़ा गया है।

नई दिल्ली: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बुधवार को ऑनलाइन कलेक्टर कांफ्रेंस में भ्रष्टाचार पर बोल रहे थे और इसी कार्यक्रम में बैठी महिला एसडीएम मोबाइल फोन पर घूस ले रही थी।

आजतक रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मीटिंग के दौरान राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो ने दौसा जिले के दो एसडीएम को रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ लिया। 

एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने 2 एसडीएम को 5 लाख की रिश्वत लेते और 10 लाख की मांग करते पकड़ा है। इनमें बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल हैं। 

एक अधिकारी को दफ्तर तो दूसरे को घर में घूस लेते पकड़ा-

मिल रही जानकारी के मुताबिक, एसीबी ने पुष्कर मित्तल को दौसा स्थित सिविल लाइंस स्थित घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जबकि, बांदीकुई एसडीएम ऑफिस से पिंकी मीणा को रिश्वत की मांग करते गिरफ्तार किया गया। बाद में एसीबी एसडीएम पिंकी मीणा को दौसा एसडीएम के आवास पर लेकर आई।

यहां बंद कमरे में दोनों अधिकारियों को आमने-सामने बैठाकर एसीबी पूछताछ कर रही है। इस मामले में दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल भी शक के घेरे में हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीबी अधिकारी ने ये बताया-

एसीबी अधिकारी ने बताया कि दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) के ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। इस मामले की जानकारी एसीबी तक पहुंच गई थी।

इसके बाद एसीबी ने दोनों अधिकारियों को ट्रैप का जाल बिछाया और बुधवार को दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एएसपी नरोत्तम वर्मा और सीआई नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

इससे पहले दिसंबर 2020 में IAS अधिकारी भी हुए थे गिरफ्तार-

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2020 में राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने आईएएस अधिकारी और बारां जिले के पूर्व कलेक्‍टर इंद्र सिंह राव को रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। एसीबी की टीम ने गत नौ दिसंबर को बारां के तत्‍कालीन जिला कलेक्टर इंद्र सिंह के निजी सहायक (पीए) को पेट्रोल पम्प का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करने की ऐवज में 1.40 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। 

इस मामले में कलेक्‍टर की भूमिका संदिग्‍ध होने पर राज्‍य सरकार ने उसी रात उन्‍हें उनके पद से हटा कर पदस्‍थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रख दिया था। ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया, ''उक्‍त मामले की जांच से तत्‍कालीन जिला कलेक्‍टर इंद्र सिंह राव के खिलाफ उनकी भूमिका के संबंध में पर्याप्‍त सबूत मिलने पर राव को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।'' उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी के आवास पर तलाशी भी ली जा रही है।

टॅग्स :दौसाराजस्थानअशोक गहलोतरिश्‍वत
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत