अरवलः दबंग गर्ल?, बैग से 7.64 बोर की खाली रिवाल्वर लेकर स्कूल पहुंची 2 छात्रा, क्लास में हड़कंप, दूसरी सहेली के बैग में रखकर घर भेजा...
By एस पी सिन्हा | Updated: September 27, 2024 16:18 IST2024-09-27T16:17:40+5:302024-09-27T16:18:41+5:30
छात्राओं ने शिक्षकों के सामने पुलिस को बताया कि कक्षा में अपना दबदबा कायम करने के इरादे से 7.64 बोर की एक खाली रिवाल्वर लेकर आई थी।

photo-lokmat
पटनाः बिहार के स्कूलों में रिवाल्वर चमकाने का प्रवृति बढ़ता जा रहा है। बच्चों और बच्चियों में रिवाल्वर रख कर धौंस दिखाने का शौक देखा जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के अरवल जिले के करपी प्रखंड के एक हाई स्कूल में रिवाल्वर लेकर स्कूल आने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि नौवीं क्लास की दो छात्रा बैग से रिवाल्वर लेकर स्कूल पहुंची थी। इसकी भनक लगते ही छात्र- छात्राओं में हड़कंप मच गया। छात्र छात्राओं ने तत्काल इसकी सूचना शिक्षकों को दी। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जब दोनों छात्राओं के पास रिवाल्वर नही देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिवाल्वर को बरामद कर जब्त कर लिया है। मामले में अज्ञात के खिलाफ शहर के तेलपा थाने में केस दर्ज किया गया है।
दोनों छात्राओं ने शिक्षकों के सामने पुलिस को बताया कि कक्षा में अपना दबदबा कायम करने के इरादे से 7.64 बोर की एक खाली रिवाल्वर लेकर आई थी। क्लास में रिवाल्वर निकालकर छात्र छात्राओं को दिखाने लगी। यह देख कई लड़कियां घबरा गई। कुछ ही समय में प्रधानाध्यापक को भी भनक लग गई।
प्रधानाध्यापक तहकीकात में जुट गए, तभी दोनों छात्राओं ने मौका पाकर अपनी एक सहेली के बैग में पिस्तौल रखकर उसे घर भेज दिया। पुलिस ने छात्राओं के बयान के आधार पर छापेमारी की और पिस्टल को बरामद कर जब्त किया। इस मामले में पुलिस जांच के बाद कुछ कहने की बात कह रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के एक कोचिंग संस्थान में 10वीं का एक छात्र पिस्तौल लेकर पहुंच गया था। वह क्लास खत्म होने के बाद उसकी लोडेड पिस्तौल से अचानक गोली चल गई और वहां मौजूद एक छात्रा घायल हो गई। इसी प्रकार बीते 31 जुलाई को सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के एक स्कूल में नर्सरी का बच्चा अपने स्कूल बैग में गन लेकर पहुंच गया था।
उसने तीसरी के एक छात्र को गोली भी मार दी। इसी तरह वैशाली जिले में भी एक छात्रा रिवाल्वर लेकर स्कूल पहुंची थी, लेकिन इसकी भनक लगते ही शिक्षिका ने मामले को रफा दफा करवा दिया। वहीं मोतिहारी में एक छात्र बर्ड गन लेकर स्कूल आ गया था। हालांकि, वह छात्र बच गया। लेकिन इस तरह की घटनाओं के सामने आने से कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।