Andhra Pradesh: कुवैत में काम करता है पिता?, नाबालिग बेटी से यौन शोषण, भारत आकर दिव्यांग रिश्तेदार और आरोपी अंजनेयुलु की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर जान ली, फिर वापस चला गया...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 13, 2024 11:07 IST2024-12-13T11:05:26+5:302024-12-13T11:07:06+5:30

Andhra Pradesh: राजमपेट के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी एन. सुधाकर ने कहा कि अंजनेय प्रसाद हाल में कुवैत से आया था और उसने अपनी बेटी का कथित तौर पर यौन शोषण करने को लेकर अपने दिव्यांग रिश्तेदार पी. अंजनेयुलु (59) की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर जान ले ली।

Andhra Pradesh Father works in Kuwait Sexually abused minor daughter came to India beat disabled relative P Anjaneyulu death iron rod then went back | Andhra Pradesh: कुवैत में काम करता है पिता?, नाबालिग बेटी से यौन शोषण, भारत आकर दिव्यांग रिश्तेदार और आरोपी अंजनेयुलु की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर जान ली, फिर वापस चला गया...

सांकेतिक फोटो

Highlightsसात दिसंबर की मध्य रात्रि को अंजनेयुलु की उस वक्त हत्या कर दी जब वह अपने घर के बाहर सो रहा था।घटना अन्नामय्या जिले के ओबुलवारिपल्ली में हुई। सुधाकर ने बताया कि हत्या के बाद प्रसाद कुवैत लौट गया।पुलिस उसकी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई करने में कथित रूप से विफल रही थी।

ओबुलवारिपल्लिःआंध्र प्रदेश के 35 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी का कथित तौर पर यौन शोषण करने वाले रिश्तेदार की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह व्यक्ति कुवैत में अप्रवासी श्रमिक के तौर पर काम करता था और हत्या के इरादे से ही वह राज्य लौटा था। राजमपेट के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी एन. सुधाकर ने कहा कि अंजनेय प्रसाद हाल में कुवैत से आया था और उसने अपनी बेटी का कथित तौर पर यौन शोषण करने को लेकर अपने दिव्यांग रिश्तेदार पी. अंजनेयुलु (59) की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर जान ले ली।

सुधाकर ने बताया, ‘‘अंजनेय प्रसाद दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत आया और उसने छह और सात दिसंबर की मध्य रात्रि को अंजनेयुलु की उस वक्त हत्या कर दी जब वह अपने घर के बाहर सो रहा था।’’ यह घटना अन्नामय्या जिले के ओबुलवारिपल्ली में हुई। सुधाकर ने बताया कि हत्या के बाद प्रसाद कुवैत लौट गया।

वहां से उसने एक वीडियो संदेश जारी कर यह स्वीकार किया कि उसने अपराध किया, क्योंकि पुलिस उसकी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई करने में कथित रूप से विफल रही थी। इस बीच, पुलिस ने प्रसाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

Web Title: Andhra Pradesh Father works in Kuwait Sexually abused minor daughter came to India beat disabled relative P Anjaneyulu death iron rod then went back

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे