अमरोहाः 15 वर्षीय किशोरी पर तेजाब से हमला, मेरठ अस्पताल में मौत?, पिता-पुत्र प्रेम पाल और योगेंद्र ने पुरानी रंजिश में ली जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2024 13:56 IST2024-10-08T13:55:24+5:302024-10-08T13:56:21+5:30

अमरोहाः आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) (अपहरण), 124 (तेजाब आदि के माध्यम से चोट पहुंचाना), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन लड़की की मौत के बाद मुकदमे में धारा 103 (ए) (हत्या) जोड़ी गई है।

Amroha Acid attack 15 year old girl death in Meerut hospital Father-son Prem Pal and Yogendra took life due to old rivalry | अमरोहाः 15 वर्षीय किशोरी पर तेजाब से हमला, मेरठ अस्पताल में मौत?, पिता-पुत्र प्रेम पाल और योगेंद्र ने पुरानी रंजिश में ली जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी पिता-पुत्र प्रेम पाल और योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे तेजाब से हमला किया गया था। तेजाब उड़ेल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी थी।

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तेजाब हमले में घायल किशोरी की मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। अधिाकरियों ने यह जानकारी दी। मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक धीरज राज ने बताया कि अमरोहा में तेजाब हमले में गंभीर रूप से झुलसी 15 वर्षीय एक लड़की की आज पूर्वाह्न इलाज के दौरान मौत हो गयी। अमरोहा के रहरा थाने की निरीक्षक अलका चौधरी ने बताया कि पथरा गांव में सोमवार तड़के लड़की पर जानलेवा तेजाब हमला करने के आरोपी पिता-पुत्र प्रेम पाल और योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया था।

चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) (अपहरण), 124 (तेजाब आदि के माध्यम से चोट पहुंचाना), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन लड़की की मौत के बाद मुकदमे में धारा 103 (ए) (हत्या) जोड़ी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लड़की पर सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे तेजाब से हमला किया गया था। लड़की के भाई ने बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दो लोग उनकी बहन को जंगल में खींच ले गये और उससे मारपीट करके उस पर तेजाब उड़ेल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी थी।

Web Title: Amroha Acid attack 15 year old girl death in Meerut hospital Father-son Prem Pal and Yogendra took life due to old rivalry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे