अमृतसरः पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश, पुलिस पर गोलियां चलाईं?, जवाबी कार्रवाई में आरोपी बिशंबरजीत सिंह ढेर, पुलिसकर्मी घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 17, 2025 09:59 IST2025-03-17T09:59:08+5:302025-03-17T09:59:43+5:30

अमृतसरः अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नौ मार्च को दर्ज एक हत्या के मामले में हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक होटल से बिशंबरजीत सिंह और शरणजीत सिंह को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था।

Amritsar Attempt escape police custody fired police Accused Bishambarjeet Singh killed in retaliatory action policeman injured punjab police | अमृतसरः पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश, पुलिस पर गोलियां चलाईं?, जवाबी कार्रवाई में आरोपी बिशंबरजीत सिंह ढेर, पुलिसकर्मी घायल

file photo

Highlightsहथियार बरामद करने के लिए उसे मौके पर ले जाया जा रहा था।घटनास्थल पर पहुंचने पर उसने वहां छिपाकर रखी गई पिस्तौल उठाई।

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाईं, लेकिन वह जवाबी कार्रवाई में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने उस दौरान भागने की कोशिश की थी जब उसे अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नौ मार्च को दर्ज एक हत्या के मामले में हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक होटल से बिशंबरजीत सिंह और शरणजीत सिंह को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के दौरान बिशंबरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने शेरोबागा गांव में हथियार छिपा रखा था, इसलिए हथियार बरामद करने के लिए उसे मौके पर ले जाया जा रहा था। यहां जारी एक बयान के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने पर उसने वहां छिपाकर रखी गई पिस्तौल उठाई।

भागने के लिए पुलिस पर गोली चला दी, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि टीम ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी को गोली लग गई। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया।

Web Title: Amritsar Attempt escape police custody fired police Accused Bishambarjeet Singh killed in retaliatory action policeman injured punjab police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे