भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक ने की अमेजन कंपनी के साथ धोखाधड़ी, हुई 10 महीने की जेल, जानिए क्या था मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 14, 2022 17:49 IST2022-02-14T17:41:07+5:302022-02-14T17:49:03+5:30

रोहित ने साल 2017 के बाद अमेजन ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर कुछ व्यापारियों को ऊपर उठाने और लाभान्वित करने के लिए रिश्वत ली और कंपनी के साथ धोखाधड़ी की।

American citizen of Indian origin cheated Amazon company, got 10 months in jail, know what was the matter | भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक ने की अमेजन कंपनी के साथ धोखाधड़ी, हुई 10 महीने की जेल, जानिए क्या था मामला

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक ने की अमेजन कंपनी के साथ धोखाधड़ी, हुई 10 महीने की जेल, जानिए क्या था मामला

Highlightsरोहित ने अवैध तरीके से पैसा कमाने के लिए अमेजन मार्केटप्लेस पर लिस्टिंग में हेरफेर कीरोहित अमेजन ऑनलाइन मार्केटप्लस कंपनी में थर्ड पार्टी वेंडर के सलाहकार के पद पर थे कैलिफोर्निया की कोर्ट ने रोहित को जेल के साथ 50 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है

कैलिफोर्निया: भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक को कैलिफोर्निया की कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में 10 महीने की जेल और  50 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय मूल के रोहित कादिमिसेटी अमेजन के पूर्व कर्मचारी थे। इस पर आरोप था कि इन्होंने ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी के साथ फ्रॉड किया, गोपनीय जानकारी चुराई और रिश्वत ली।

कैलिफोर्निया के नॉर्थ्रिज कोर्ट के न्याय विभाग (डीओजे) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि रोहित कादिमिसेट्टी को सितंबर 2021 में इस साजिश के लिए दोषी ठहराया था। रोहित को सितंबर 2020 में ऑनलाइन मार्केटप्लेस के 6 सलाहकारों में से एक थे, जिन्हें कंपनी के साथ धोखाधड़ी और रिश्वत ली।

अमेजन मार्केटप्लेस एक ऐसा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो थर्ड पार्टी वेंडर के तयशुदा मूल्य वाले नए या इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट को बेचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

अमेरिकी अटॉर्नी निक ब्राउन ने शुक्रवार को घोषणा की कि कदीमिसेट्टी को 10 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही उन्हें 50,000 अमेरिकी डॉलर बतौर जुर्माना देना होगा।

अमेरिकी अटॉर्नी ने कहा कि रोहित ने अमेजन कर्मचारी के तौर पर काम करते हुए कंपनी की गोपनीय जानकारी चुराई और अमेजन मार्केटप्लेस में हेराफेरी करने के लिए रिश्वत ली।

रोहित को सजा सुनाते हुए अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज रिचर्ड ए जोन्स ने कहा, "आपके पास अमेजन से चोरी करने का लाइसेंस नहीं है। आप कई अवैध काम किये। इसलिए आपका आपराध आद के समय में संगठित अपराध की श्रेणी में आता है।"

अटार्नी ब्राउन ने अपनी दलील में कहा, रोहित ने अवैध तरीके से पैसा कमाने के लिए अमेजन मार्केटप्लेस पर लिस्टिंग में हेरफेर की और इसके लिए अमेजन के पूर्व कर्मचारियों से संपर्क किया और उनसे सहयोग लिया।

जानकारी के मुताबिक रोहित ने साल 2017 के बाद अमेजन मार्केटप्लेस पर कुछ व्यापारियों को ऊपर उठाने और लाभान्वित करने के लिए रिश्वत ली और कंपनी के साथ धोखाधड़ी की।

कदीमिसेट्टी और उसके साथ 5 अन्य ने अमेजन मार्केटप्लस में थर्ड पार्टी वेंडर के सलाहकार के रूप में कार्य किया था। जिसमें कंपनी के कई करोड़ डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामना और फूड से संबंधित सामानों को बेचा जाता था। 

Web Title: American citizen of Indian origin cheated Amazon company, got 10 months in jail, know what was the matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे