इलाहाबाद में लोगों ने लगाए घर की दीवारों पर नोटिस, 'इस मोहल्ले में बीजेपी नेता प्रतिबंधित'

By स्वाति सिंह | Updated: April 14, 2018 22:43 IST2018-04-14T22:43:18+5:302018-04-14T22:43:18+5:30

यूपी के इलाहाबाद के शिवकुटी कॉलोनी में लोगों के घर के बाहर अनोखे पोस्टर देखने को मिलें हैं। लोगों ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर बीजेपी नेताओं को घर से दूर रहने को कहा है।

Allahabad-Unnao rape case-kathua rape case-Bjp-kuldeep singh senger | इलाहाबाद में लोगों ने लगाए घर की दीवारों पर नोटिस, 'इस मोहल्ले में बीजेपी नेता प्रतिबंधित'

Pic:ANI

इलाहाबाद, 14 अप्रैल: उन्नाव गैंगरेप में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी के बाद भी उत्तर प्रदेश में लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। यूपी के इलाहाबाद के शिवकुटी कॉलोनी में लोगों के घर के बाहर अनोखे पोस्टर देखने को मिलें हैं। लोगों ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर बीजेपी नेताओं को घर से दूर रहने को कहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पोस्टर में लिखा है 'यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आना मना है। क्योंकि यहां महिलाएं और बच्चियां रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पोस्टर उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर लगाया है। जिसमें कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की भूमिका है। 


हालांकि अभी इस बात कि पुष्टि नहीं हुई है कि पोस्टर लगवाएं किसने है। बता दें कि उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई)  ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। कुलदीप सेंगर को उनके लखनऊ स्थित आवास से सुबह करीब 4।30 बजे हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद उनसे 15 घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई है। 

सीबीआई बीजेपी विधायक पर लगे रेप के आरोप, पीड़िता के पिता की हत्या, युवती के पिता पर दर्ज आर्म्स ऐक्ट के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। विधायक से यह पूछताछ सीबीआई के लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस में चल रही है। 

Web Title: Allahabad-Unnao rape case-kathua rape case-Bjp-kuldeep singh senger

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे