अलीगढ़: अपनी ही बेटी के रेप का आरोपी है ढाई साल की बच्ची की हत्या मामले में गिरफ्तार एक शख्स

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 8, 2019 12:40 IST2019-06-08T12:33:46+5:302019-06-08T12:40:35+5:30

पुलिस के मुताबिक पांच साल पहले एक आरोपी के खिलाफ उसके एक रिश्तेदार ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी ने अपनी ही सात साल की बेटा का बलात्कार किया था।

Aligarh Toddler Murder: One of accused was booked for rape of his daughter in 2014, says Police | अलीगढ़: अपनी ही बेटी के रेप का आरोपी है ढाई साल की बच्ची की हत्या मामले में गिरफ्तार एक शख्स

अलीगढ़ हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक खिलाफ उसकी अपनी बेटी से भी बलात्कार करने का मामला पांच साल पहले दर्ज कराया गया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर))

Highlightsअलीगढ़ हत्या मामला: एक आरोपी ने अपनी ही सात साल की बेटा का बलात्कार किया था। पांच साल पहले आरोपी के खिलाफ उसके एक रिश्तेदार ने मामला दर्ज कराया था।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक के खिलाफ उसकी ही बेटी से साथ बलात्कार करने का मामले दर्ज किया जा चुका है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पांच साल पहले एक आरोपी के खिलाफ उसके एक रिश्तेदार ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी ने अपनी ही सात साल की बेटा का बलात्कार किया था। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से चार मामले लंबित हैं। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार), 354 (बलात्कार की नीयत से महिला पर हमला करना) और 363 (अपहरण) का मामला दर्ज है। पुलिस के मुताबिक 2014 में आरोपी पर उसकी बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था और बाद में कुछ महीनों बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 

बता दें कि आरोपी और उसके एक साथी जाहिद को अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि बीती 30 मई को उन्होंने बच्ची घर के बाहर से उसे अगवा कर लिया था और हत्या की वारदात को अंजाम देकर उसके शव को कूड़े में फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक बच्ची के दादा के साथ जाहिद का रुपये के लेन-देन का विवाद चल रहा था। बच्ची का शव तीन दिन बाद उस वक्त बरामद हुआ जब एक सफाईकर्मी का ध्यान कुछ कुत्तों पर गया जो शव को नोंच रहे थे। 

पीड़ित परिजनों ने आशंका जाहिर की है आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने से पहले उसका रेप किया था। हालांकि, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए रेप की बात से इनकार किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी जाहिद ने बच्ची के दादा से 10 हजार रुपये उधार लिए थे। पैसे मांगने पर उसने बच्ची के दादा को देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी दिहाड़ी मजदूर का काम करते हैं। जुएं की लत के कारण दोनों करीब आए थे और जाहिद को इलाके में सट्टा किंग के तौर पर जाना जाता था। मामला सामने आने के बाद आरोपियों के घर सुनसान पड़े हैं। पुलिस उनके घरवालों को भी पूछताछ के लिए खोज रही है। 

बच्ची के साथ रेप हुआ था या नहीं, इसकी एक बार फिर से पुष्टि कराई जा रही है। बता दें कि बच्ची की नृशंस हत्या के इस मामले के सामने आने के बाद देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है। लोग आक्रोशित और स्तब्ध हैं। आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटी तक अपनी संवेदना जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

Web Title: Aligarh Toddler Murder: One of accused was booked for rape of his daughter in 2014, says Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे