अलीगढ़: छात्रा को अश्लील संदेश भेजा, डिग्री कॉलेज के शिक्षक शजरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2025 19:24 IST2025-06-01T19:24:03+5:302025-06-01T19:24:51+5:30

Aligarh: शिक्षक को आंतरिक जांच लंबित रहने तक वार्ष्णेय महाविद्यालय से दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

​​​​​​​Aligarh Case filed against degree college teacher Shajruddin sending obscene message student ABVP protests | अलीगढ़: छात्रा को अश्लील संदेश भेजा, डिग्री कॉलेज के शिक्षक शजरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि छात्रा ने पुलिस से शिकायत की थी। 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनका संगठन आंदोलन शुरू करेगा।आरोपी शिक्षक का मोबाइल फोन जांच के लिये जब्त कर लिया गया है।

Aligarh: अलीगढ़ जिले में एक छात्रा को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में एक डिग्री कॉलेज के शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि जिले के गांधी पार्क थाने में शजरुद्दीन नामक एक शिक्षक के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। उसने बताया कि शजरुद्दीन पर अपनी एक छात्रा को मोबाइल फोन पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप है। यह मामला पिछले दो दिनों से गरमाया हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के नेतृत्व में छात्रों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की। शिक्षक को आंतरिक जांच लंबित रहने तक वार्ष्णेय महाविद्यालय से दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि छात्रा ने पुलिस से शिकायत की थी। कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने पुलिस पर शिकायत पर कार्रवाई करने में ‘‘आधिकारिक लापरवाही और देरी करने’’ का आरोप लगाया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के नेता अमित गोस्वामी ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी शिक्षक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनका संगठन आंदोलन शुरू करेगा।

प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रशासन ने घोषणा की कि आंतरिक जांच लंबित रहने तक शजरुद्दीन को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एम.एस. पाठक ने बताया कि आरोपी शिक्षक का मोबाइल फोन जांच के लिये जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल फोन के रिकॉर्ड सहित सभी साक्ष्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ 

Web Title: ​​​​​​​Aligarh Case filed against degree college teacher Shajruddin sending obscene message student ABVP protests

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे