Aligarh Accident: कैंटर और ट्रक में टक्कर, आग में जिंदा जले 4 लोग, देखिए वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 23, 2025 10:05 IST2025-09-23T09:16:18+5:302025-09-23T10:05:57+5:30
पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गए है। घायलों को वाहनों से निकाला गया। आग पर काबू पा लिया गया।

Aligarh Accident death
अलीगढ़ःउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कैंटर और एक ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई है। ग्रामीण SP अमृत जैन ने कहा कि हमें सूचना मिली कि गोपी पुल पर 2 वाहनों में टक्कर हो गई है और दोनों वाहनों में आग लग गई है। पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गए है। घायलों को वाहनों से निकाला गया। आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। लोगों जान बचाने को भागने लगे। गाड़ियों का हाल देखकर आप हादसे की भयावहता का अंदाजा लगा सकते हैं।
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश | एक कैंटर और एक ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत पर, ग्रामीण SP अमृत जैन ने कहा, "हमें सूचना मिली कि गोपी पुल पर 2 वाहनों में टक्कर हो गई है और दोनों वाहनों में आग लग गई है... पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गए... घायलों को वाहनों से… pic.twitter.com/5dtRiUva4I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2025
ओडिशा: सड़क हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत
ओडिशा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक मोटरसाइकिल और पिकअप वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 35 वर्षीय व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना नरला थाना क्षेत्र में देहेली के पास हुई। उसने बताया कि पीड़ित परिवार तरलो गांव का रहने वाला था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में युवक और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल पत्नी को भवानीपटना के शहीद रेंडो माझी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।
उनके अनुसार, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने देहेली में सड़क जाम कर दी, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए। पुलिस ने बताया कि बाद में अधिकारियों ने लोगों को सड़क से हटने के लिए मनाया और यातायात बहाल किया।