मांस की दुकानें पर कांच की बोतलों, बेसबॉल के डंडे और चाकुओं से हमला, 40-50 हमलावरों ने दुकान मालिक इमरान और सहयोगी शाहनवाज को कूटा, 2 की मौत, 7 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2025 15:10 IST2025-07-16T15:09:39+5:302025-07-16T15:10:20+5:30

Ajmer: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि एक ही समुदाय के दोनों पक्ष मांस की दुकानें चलाते हैं और दाम को लेकर बीच मतभेद था।

Ajmer Meat shops 2 dead, 7 injured attacked glass bottles, baseball bats knives 40-50 attackers beat up shop owner Imran associate Shahnawaz | मांस की दुकानें पर कांच की बोतलों, बेसबॉल के डंडे और चाकुओं से हमला, 40-50 हमलावरों ने दुकान मालिक इमरान और सहयोगी शाहनवाज को कूटा, 2 की मौत, 7 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsइमरान और शाहनवाज़ की उपचार के दौरान मौत हो गई।पुलिस का कहना है कि खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के सात लोग घायल भी हो गये।पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Ajmer:राजस्थान में अजमेर जिले के रामगंज इलाके में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद के बाद चाकूबाजी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुभाष नगर चुंगी के पास उस समय हुई जब लगभग 40-50 हमलावरों का एक समूह ब्यावर रोड स्थित मांस की एक दुकान में घुस आया। उसने बताया कि हमलावर कांच की बोतलों, बेसबॉल के डंडे और चाकुओं से लैस थे। पुलिस का कहना है कि दुकान मालिक इमरान और उसके सहयोगी शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अन्य घायलों के साथ सरकारी जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। उसने बताया कि इमरान और शाहनवाज़ की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना पुरानी आपसी रंजिश का नतीजा थी, जो बाद में जानलेवा झड़प में बदल गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि एक ही समुदाय के दोनों पक्ष मांस की दुकानें चलाते हैं और उसके दाम को लेकर उनके बीच मतभेद था। पुलिस के अनुसार इमरान सस्ते दामों पर ‘चिकन’ बेच रहा था और आरोपी पक्ष उस पर दाम बढ़ाने का दबाव बना रहा था। पुलिस का कहना है कि खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के सात लोग घायल भी हो गये।

जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कर्नाटक: शादी के बाद के भोज में मांस को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

बेलागावी जिले में शादी के बाद के भोज के दौरान मांस के एक अतिरिक्त टुकड़े को लेकर हुई तीखी बहस के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार को बेलागावी जिले के यारागट्टी शहर के बाहरी इलाके में वारदात के बाद जश्न का माहौल दुख में बदल गया।

पुलिस के अनुसार, मांस के टुकड़ों की संख्या को लेकर बहस होने के बाद विनोद मालाशेट्टी पर विट्ठल हरुगोप ने कथित रूप से हमला कर दिया। नवविवाहित अभिषेक कोप्पड़ ने विवाह समारोह के बाद अपने खेत पर दोस्तों के लिए इस रात्रि भोज का आयोजन किया था। बहस बढ़ने पर विट्ठल ने गुस्से में विनोद के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। 

Web Title: Ajmer Meat shops 2 dead, 7 injured attacked glass bottles, baseball bats knives 40-50 attackers beat up shop owner Imran associate Shahnawaz

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे