शामलीः भजन सिंगर अजय पाठक समेत पूरे परिवार की निर्मम हत्या, मचा कोहराम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2020 12:31 IST2020-01-01T12:31:20+5:302020-01-01T12:31:20+5:30

शामली में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या के बाद कोहराम मच गया है।

Ajay Pathak, his wife and daughter and son murdered with sharp-edged weapon in Shamli | शामलीः भजन सिंगर अजय पाठक समेत पूरे परिवार की निर्मम हत्या, मचा कोहराम

शामलीः भजन सिंगर अजय पाठक समेत पूरे परिवार की निर्मम हत्या, मचा कोहराम

Highlightsपुलिस ने कहा हत्या के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है।एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गई है।

उत्तर प्रदेश के शामली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या से सनसनी फैल है। पुलिस के अनुसार भजन गायक अजय पाठक उनकी पत्नी और बेटी के शव उनके घर में खून से लथपथ पाया गया। पुलिस ने कहा हत्या के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा अजय पाठक के अगवा बेटे का शव भी बरामद कर लिया गया है।

सहारनपुर पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने कहा, "हत्या के लिए किसी धारदार हथियार का उपयोग किया गया है। शरीर में हुए गहरे घाव से धारदार हथियार के उपयोग का अनुमान लगाया जा सकता है। हत्या की बर्बरता से यह साफ जाहिर है कि हत्या बदले के आशय के लिए की गई है।"

पुलिस ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण किया जा रहा है और मामले की जांच के लिए 2-3 टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कार और उनका बेटा भी घटना के बाद से लापता है। पुलिस इसके बारे में खोजबीन करने में जुट रही तभी हरियाणआ के पानीपत के निकट एक बच्चे का अधजला शव मिला।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गई है। पहली नजर में ये मामला रंजिशन प्रतीत हो रहा है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Web Title: Ajay Pathak, his wife and daughter and son murdered with sharp-edged weapon in Shamli

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे