Air India pilot found dead in Mumbai: गाली दिया और नॉनवेज खाने पर अपमान?, 25 वर्षीय महिला पायलट सृष्टि तुली ने की आत्महत्या, प्रेमी आदित्य पंडित अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2024 10:57 IST2024-11-28T10:56:08+5:302024-11-28T10:57:13+5:30

Air India pilot found dead in Mumbai: आदित्य पर सृष्टि को परेशान करने, गाली देने और मांसाहारी भोजन खाने से रोकने के लिए मजबूर करने का आरोप है।

Air India pilot found dead in Mumbai Pilot 25 suicide family claims boyfriend insulted her over non-veg food boyfriend arrested | Air India pilot found dead in Mumbai: गाली दिया और नॉनवेज खाने पर अपमान?, 25 वर्षीय महिला पायलट सृष्टि तुली ने की आत्महत्या, प्रेमी आदित्य पंडित अरेस्ट

file photo

Highlightsप्रेमी आदित्य पंडित (27) को मंगलवार को हिरासत में ले लियासृष्टि उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी।पिछले साल जून से काम के लिए मुंबई में रह रही थी।

Air India pilot found dead in Mumbai: एयर इंडिया की 25 वर्षीय एक महिला पायलट ने मुंबई में अपने किराए के फ्लैट में डेटा केबल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने महिला के प्रेमी को हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुंबई के मरोल क्षेत्र में कनकिया रेन फॉरेस्ट बिल्डिंग में रहने वाली सृष्टि तुली ने सोमवार तड़के आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सृष्टि के एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर उसके प्रेमी आदित्य पंडित (27) को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि आदित्य पर सृष्टि को परेशान करने, गाली देने और मांसाहारी भोजन खाने से रोकने के लिए मजबूर करने का आरोप है।

पवई पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार सृष्टि उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और पिछले साल जून से काम के लिए मुंबई में रह रही थी। सृष्टि और आदित्य दो साल पहले दिल्ली में कमर्शियल पायलट का कोर्स करते समय मिले थे और उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का मामला तब प्रकाश में आया जब आदित्य कार से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

यात्रा के दौरान सृष्टि ने आदित्य को फोन करके कहा कि वह अपनी जान ले लेगी, इसके तुरंत बाद आदित्य मुंबई पहुंचा और पाया कि सृष्टि के फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद है। उन्होंने बताया कि आदित्य ने चाबी बनाने वाले की मदद से दरवाजा खुलवाया और पाया कि सृष्टि डेटा केबल से फंदे से लटकी हुई थी। इसके बाद सृष्टि को सेवनहिल्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इसके बाद सृष्टि के रिश्तेदार ने बाद में पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया कि आदित्य अक्सर उसे परेशान करता था और सार्वजनिक रूप से अपमानित भी करता था। रिश्तेदार ने दावा किया कि इसके अलावा, आदित्य ने उस पर खाने की आदतें बदलने का भी दबाव डाला था।

सृष्टि के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर आदित्य को भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 

Web Title: Air India pilot found dead in Mumbai Pilot 25 suicide family claims boyfriend insulted her over non-veg food boyfriend arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे