Air India की एयर होस्टेस ने लगाया सहकर्मी पायलट पर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

By स्वाति सिंह | Updated: May 7, 2018 12:26 IST2018-05-07T12:26:52+5:302018-05-07T12:26:52+5:30

एयर होस्टेस ने बताया कि चार मई को अहमदाबाद-मुंबई की उड़ान के दौरान एक पायलट ने उसके साथ छेड़छाड़ की है।

Air India air hostess has accused her colleague a pilot of molesting her on an Ahmedabad-Mumbai flight on 4th May | Air India की एयर होस्टेस ने लगाया सहकर्मी पायलट पर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

Air India की एयर होस्टेस ने लगाया सहकर्मी पायलट पर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

मुंबई, 7 मई: मुंबई में एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने अपने एक सहकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। एयर होस्टेस ने बताया कि चार मई को अहमदाबाद-मुंबई की उड़ान के दौरान एक पायलट ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीते शुक्रवार को शिकायतकर्ता (एयरहोस्टेस) और पायलट (आरोपी) के बीच फ्लाइट में बहस हो गई, जो बाद में झगड़े में तब्दील हुई।  

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: IPL में सट्टा लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश, बीजेपी नेता समेत 5 गिरफ्तार

इसके बाद महिला ने मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज कराया।  पुलिस ने बताया कि कहा, महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पायलट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ' हालांकि इस मामले में अभी एअर इंडिया की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 

इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश में एक महिला वकील ने रविवार को अपने सीनियर पर शारीरिक और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीडिता ने बताया था 'मुझे और मेरे परिवार वालों को भयंकर परिणाम झेलने की धमकी दी जा रही है।' इसके साथ ही पीड़िता ने बताया कि मामला 21 अप्रैल, 2018 को दर्ज कराया गया था। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई जांच नहीं की है। 

ये भी पढ़ें: वीडियो: गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों ने प्रोफेसर की सरेआम धुनाई की, भेजता था अश्लील मैसेज

पीडिता ने यह भी बताया था कि हाइकोर्ट में अपने सीनियर सहकर्मी के साथ लगभग तीन साल से प्रैक्टिस कर रही है। आरोपी का नाम सतीश कुमार बताया जा रहा है। वह पीडिता की पिटाई करता था और साथ ही वह उसके साथ दुष्कर्म करता था। 

English summary :
An Air India air hostess has accused her colleague a pilot of molesting her on an Ahmedabad-Mumbai flight on 4th May.


Web Title: Air India air hostess has accused her colleague a pilot of molesting her on an Ahmedabad-Mumbai flight on 4th May

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे