लाइव न्यूज़ :

फिल्मकार अविनाश दास को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, कहा- अदालत से सात दिन की रिमांड मांगेंगे

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 20, 2022 15:34 IST

स्वरा भास्कर, संजय मिश्र और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का अविनाश दास निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म को 2017 में रिलीज किया गया था। इसके अलावा, अविनाश दास अनूप सोनी अभिनीत 'रात बाकी है' का निर्देशन कर चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देफिल्मकार अविनाश दास बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। 'अनारकली ऑफ आरा' उनकी पहली फिल्म थी जिसमें स्वरा भास्कर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

अहमदाबाद: फिल्मकार अविनाश दास को अहमदाबाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद बुधवार तड़के गिरफ्तार किया गया। उन्हें झारखंड आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया था। 

क्राइम ब्रांच के अनुसार, दास को बुधवार सुबह चार बजे आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया। 8 मई को फिल्मकार अविनाश दास ने 2017 में झारखंड की राजधानी रांची में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान शाह और सिंघल की एक-दूसरे से बात करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी। सिंघल को ईडी ने इस साल 11 मई को मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भारत में कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया था। 

बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में चैतन्य मंडलिक पुलिस उपायुक्त, क्राइम ब्रांच, अहमदाबाद शहर पुलिस ने कहा, "हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। हमारी सोशल मीडिया टीम उस समय निगरानी कर रही थी जब हमें फिल्म निर्माता अविनाश दास के बारे में पता चला, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हमारे राष्ट्रीय ध्वज का एक अश्लील प्रदर्शन पोस्ट करके उसका अपमान किया।"

मंडलिक ने कहा, "उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की तस्वीर भी पोस्ट की थी। इस संबंध में डीसीबी (अपराध शाखा का पता लगाने) पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। कई प्रयासों के बाद दास को मंगलवार दोपहर मुंबई में हिरासत में लिया गया और अहमदाबाद लाया गया। उन्हें बुधवार सुबह 4 बजे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है। हम सात दिन की रिमांड मांग रहे हैं।" मंडलिक ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि दास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पूर्व में कथित तौर पर कई "फर्जी और भ्रामक पोस्ट" पोस्ट किए थे। 

उन्होंने कहा, "दास के साथ हमारी अब तक अनौपचारिक चर्चा हुई है और वह स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे पाए हैं, इसलिए आगे की पूछताछ से तथ्य सामने आएंगे। उनका सोशल मीडिया पर फर्जी और गलत पोस्ट करने का इतिहास रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जहां कोविड महामारी के दौरान लोग जमीन पर लेटे हुए थे और उन्होंने कैप्शन लिखा था 'कहीं गुजरात में', लेकिन तस्वीर किसी और जगह की थी। इसी तरह उन्होंने पोस्ट में कई फेक फोटो और पोस्ट किए हैं। हमें एक पोस्ट भी मिली है जिसमें उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का अश्लील तरीके से वर्णन किया है।"

13 मई को अहमदाबाद के डीसीबी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर में अविनाश दास पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 469 के तहत एक व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था। उसी एफआईआर में दास पर राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत भी फेसबुक पर "तिरंगा पहने एक महिला की मॉर्फ्ड तस्वीर" साझा करने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

अविनाश दास ने अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट, अहमदाबाद की सेशन कोर्ट, गुजरात हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, अदालतों ने उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जबकि उनका मामला 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में लंबित था। दास ने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए बिना शर्त माफी जारी करने की पेशकश के साथ गुजरात हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया और फैसला सुनाया कि यह "प्रथम दृष्टया स्पष्ट है कि अधिनियम (राष्ट्रीय ध्वज का कथित रूप से अपमान)" था "जानबूझकर और अनजाने में नहीं"।

अविनाश दास द्वारा की गई माफी की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर मंडलिक ने कहा, "कानूनी मामलों में माफी स्वीकार नहीं की जाती है और कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए गिरफ्तारी की गई है। हम रिमांड मांगेंगे और पूर्व में भी उनके द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट के बारे में पूछताछ करेंगे।"

फिल्मकार अविनाश दास बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं और फिल्म अनारकली ऑफ आरा, नेटफ्लिक्स सीरीज शी और जी5 फिल्म रात बाकी है के निर्देशक हैं। दास फिल्म निर्देशन से जुड़ने से पहले पत्रकार के तौर पर काम करते थे और प्रभात खबर, एनडीटीवी खबर और दैनिक भास्कर जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। 

टॅग्स :अविनाश दासअहमदाबादCrime Branch
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वराष्ट्रमंडल खेलः दिल्ली में 2010 और अहमदाबाद में 2030?, 20 साल बाद मेजबान भारत, पीएम मोदी ने देशवासियों और खेल तंत्र को दी बधाई

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

क्राइम अलर्टAnmol Bishnoi News Updates: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से अब तक 26 अरेस्ट, अप्रैल 2024 में सलमान खान आवास पर गोलीबारी और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या

ज़रा हटकेVIDEO: दे दना दन जड़े थप्पड़, ज्वेलरी शॉप ऑनर ने महिला को पीटा; चोरी की कोशिश नाकाम

क्राइम अलर्टज्वेलर्स व्यापारी की आंख में मिर्ची डालकर लूटने की कोशिश, महिला चोर की पिटाई का वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार