Ahmedabad Blast 2008: अहमदाबाद बम धमाकों में 14 साल बाद फैसला, 49 दोषी करार, 28 बरी

By अनिल शर्मा | Updated: February 8, 2022 13:45 IST2022-02-08T13:14:56+5:302022-02-08T13:45:29+5:30

अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कुल 56 लोगों की मौत हुई थी। न्यायाधीश एआर पटेल ने 28 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

ahmedabad bomb blast 2008 case gujarat court convicts 49 and 28 acquitted | Ahmedabad Blast 2008: अहमदाबाद बम धमाकों में 14 साल बाद फैसला, 49 दोषी करार, 28 बरी

Ahmedabad Blast 2008: अहमदाबाद बम धमाकों में 14 साल बाद फैसला, 49 दोषी करार, 28 बरी

Highlightsअहमदाबाद में हुए धमाकों के तार प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे दिसंबर 2009 में कुल 78 लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई थीकुल 21 धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब 200 अन्य घायल हुए थे

अहमदाबादः अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में यहां की विशेष अदालत ने मंगलवार को 49 लोगों को दोषी करार दिया। इन धमाकों में कुल 56 लोगों की मौत हुई थी। न्यायाधीश एआर पटेल ने 28 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। अदालत ने पिछले साल सितंबर में इस मामले के कुल 77 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी की थी।

अहमदाबाद में हुए धमाकों के तार प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे और दिसंबर 2009 में कुल 78 लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई थी। बाद में एक आरोपी के सरकारी गवाह बन जाने के बाद कुल अभियुक्तों की संख्या 77 रह गई। वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि चार आरोपियों की गिरफ्तारी बाद में हुई थी और उनके मामलों की सुनवाई अब भी पूरी होनी बाकी है।

गौरतलब है कि 16 जुलाई 2008 में 20 मिनट के भीतर गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में कुल 21 धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब 200 अन्य घायल हुए थे। 

Web Title: ahmedabad bomb blast 2008 case gujarat court convicts 49 and 28 acquitted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे