अहमदाबादः निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर गिरने से आठ मजदूरों की मौत, राहत तेज
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 14, 2022 14:18 IST2022-09-14T14:17:45+5:302022-09-14T14:18:11+5:30
गुजरात के अहमदाबाद शहर का मामला है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

एलिवेटर सातवें तल से नीचे गिर गया, जिसके चलते आठ मजदूरों की मौत हो गई।
अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद शहर में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर गिरने के बाद आठ मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इमारत यहां गुजरात विश्वविद्यालय के निकट बनाई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
Ahmedabad, Gujarat | Aspire II is building where incident happened. It is a private building with a private developer. In their premises, 7 men expired after a roof fell. Incident happened at 7.30 in morning but builder hid it & only informed police after 11am: Mayor KJ Parmar https://t.co/oP5UMTgP6dpic.twitter.com/H2HSCet7OU
— ANI (@ANI) September 14, 2022
पुलिस उपायुक्त जोन-1 लवीना सिन्हा ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि मजदूरों को ले जा रहा एलिवेटर सातवें तल से नीचे गिर गया, जिसके चलते आठ मजदूरों की मौत हो गई।” मेयर केजे परमार ने कहा कि हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों के अनुसार काम किया है या नहीं।
Republic is reporting from the site of the under-construction building in Ahmedabad where a lift-structure's collapse has killed at least 7 labourers with others sustaining injuries; Tune in #LIVE here - https://t.co/fyBXoa0vacpic.twitter.com/KcB5rA0Tnq
— Republic (@republic) September 14, 2022
मेयर केजे परमार ने कहा कि जहां घटना हुई वहां एस्पायर II बिल्डिंग बना रहा है। यह एक निजी डेवलपर के साथ एक निजी इमारत है। उनके परिसर में छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह 7.30 बजे हुई, लेकिन बिल्डर ने इसे छिपा दिया और 11 बजे के बाद ही पुलिस को सूचना दी। हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।