अहमदाबादः निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर गिरने से आठ मजदूरों की मौत, राहत तेज

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 14, 2022 14:18 IST2022-09-14T14:17:45+5:302022-09-14T14:18:11+5:30

गुजरात के अहमदाबाद शहर का मामला है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

Ahmedabad 8 labourers dead lift collapse incident reported private building with a private developer Gujarat see video | अहमदाबादः निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर गिरने से आठ मजदूरों की मौत, राहत तेज

एलिवेटर सातवें तल से नीचे गिर गया, जिसके चलते आठ मजदूरों की मौत हो गई।

Highlightsनगर निगम के नियमों के अनुसार काम किया है या नहीं।एलिवेटर सातवें तल से नीचे गिर गया, जिसके चलते आठ मजदूरों की मौत हो गई।

अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद शहर में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर गिरने के बाद आठ मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इमारत यहां गुजरात विश्वविद्यालय के निकट बनाई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त जोन-1 लवीना सिन्हा ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि मजदूरों को ले जा रहा एलिवेटर सातवें तल से नीचे गिर गया, जिसके चलते आठ मजदूरों की मौत हो गई।”  मेयर केजे परमार ने कहा कि हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों के अनुसार काम किया है या नहीं।

मेयर केजे परमार ने कहा कि जहां घटना हुई वहां एस्पायर II बिल्डिंग बना रहा है। यह एक निजी डेवलपर के साथ एक निजी इमारत है। उनके परिसर में छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह 7.30 बजे हुई, लेकिन बिल्डर ने इसे छिपा दिया और 11 बजे के बाद ही पुलिस को सूचना दी। हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Ahmedabad 8 labourers dead lift collapse incident reported private building with a private developer Gujarat see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे