गोली मारकर दो चचेरे भाइयों की हत्या, खेत में डाल रहे थे पानी, ऐसे हुआ विवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2021 13:59 IST2021-12-17T13:58:20+5:302021-12-17T13:59:11+5:30

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से इसके बारे में जारकारी ली।

Agra Two cousins ​​shot dead pouring water in the field uttar pradesh police | गोली मारकर दो चचेरे भाइयों की हत्या, खेत में डाल रहे थे पानी, ऐसे हुआ विवाद

घटना स्थल पर शांति है और पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

Highlightsआरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित कर दी गयी हैं।मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को रास्ते के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर दो चचेरे भाइयों की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से इसके बारे में जारकारी ली। सिंह के अनुसार मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित कर दी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर शांति है और पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। अधिकारी ने बताया कि मरने वाले दोनों भाईयों की पहचान महेश और दिनेश के रूप में की गयी है। इस बीच आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज के पास आज सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला।

पुलिस ने बताया कि पास में युवक की बाइक पड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाले की पहचान रोहित चौहान के रूप में की गयी है। पुलिस बताया कि दूसरी तरफ, थाना शाहगंज अंतर्गत दौरेठा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि विवाद शांत कराने गयी महिला शिमला देवी (60) आपसीं खींचतान में गिर गयी और बेहोश हो गयी, जब उसे उपचार के लिए ले गये तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Web Title: Agra Two cousins ​​shot dead pouring water in the field uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे