Agra boyfriend-girlfriend theft: पैसे मांगे तो प्रेमिका ने किया मना, प्रेमी ने कोल्डड्रिंक पिलाकर किया बेहोश, अलमारी से गहने लेकर फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2024 12:40 IST2024-06-02T12:39:27+5:302024-06-02T12:40:27+5:30

Agra boyfriend-girlfriend theft: एत्माद्दौला थाने के पुलिस निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि ट्रांस यमुना के नुनिहाई, दुर्गानगर की रहने वाली युवती ने पुलिस में दर्ज कराई गई।

Agra boyfriend-girlfriend theft When girlfriend asked for money, she refused, boyfriend made her unconscious by giving her cold drink, ran away with jewelery from the cupboard | Agra boyfriend-girlfriend theft: पैसे मांगे तो प्रेमिका ने किया मना, प्रेमी ने कोल्डड्रिंक पिलाकर किया बेहोश, अलमारी से गहने लेकर फरार

सांकेतिक फोटो

Highlightsशिकायत के हवाले से बताया कि विगत तीन मार्च को उसका परिवार शादी समारोह में गया हुआ था।शिवम ने उसे फोन कर मिलने की बात कही लेकिन युवती के मना करने पर वह घर आ गया। युवक ने अपने साथ लाई कोल्डड्रिंक उसे पीने को दी।

Agra boyfriend-girlfriend theft: उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका के घर में कथित तौर पर चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एत्माद्दौला थाने के पुलिस निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि ट्रांस यमुना के नुनिहाई, दुर्गानगर की रहने वाली युवती ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती बल्केश्वर के रहने वाले शिवम अग्रवाल से थी। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि विगत तीन मार्च को उसका परिवार शादी समारोह में गया हुआ था।

इस दौरान शिवम ने उसे फोन कर मिलने की बात कही लेकिन युवती के मना करने पर वह घर आ गया। मिश्रा ने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शिवम ने बातचीत में पैसों की तंगी बताई और उससे पैसे मांगे पर युवती ने पैसे देने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे बाद युवक ने अपने साथ लाई कोल्डड्रिंक उसे पीने को दी।

युवती के बेहोश होने पर वह अलमारी से गहने लेकर फरार हो गया। मिश्रा के अनुसार चोरी का पता चलने पर युवती ने अरोपी से गहने वापस मांगे तो उसने सोने का एक हार वापस कर दिया, पर अन्य गहने देने से इंकार कर दिया। इस संबंध में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।

 

Web Title: Agra boyfriend-girlfriend theft When girlfriend asked for money, she refused, boyfriend made her unconscious by giving her cold drink, ran away with jewelery from the cupboard

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे