क्राइम पेट्रोल देख महिला ने प्रेमी संग रची साजिश, अपनी 3 बेटियों का काटा गला, सूटकेस में.. फेंका

By आकाश चौरसिया | Updated: August 27, 2024 17:31 IST2024-08-27T17:16:51+5:302024-08-27T17:31:45+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर में अवैध संबंधों के चलते पति और बच्चों से छुटकारा पाने के लिए एक महिला ने टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' को देखकर एक ऐसी साजिश रची, जिससे आप चौक जाएंगे। आइए जानने के लिए पूरी कहानी को सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए..

After watching Crime Patrol woman hatched conspiracy with lover and slit throats 3 daughters | क्राइम पेट्रोल देख महिला ने प्रेमी संग रची साजिश, अपनी 3 बेटियों का काटा गला, सूटकेस में.. फेंका

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsक्राइम पेट्रोल देख महिला ने रची घिनौनी साजिश खुद की तीन बेटियों का काटा गला और फिर सूटकेस में भरकर झाड़ियों में फेंका अब आरोपिता पुलिस की हिरासत में, यह मामला पटना के मुजफ्फरपुर का है

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला ने अवैध संबंध के कारण अपनी ही तीन बेटियों का गला काट दिया और फिर सूटकेस में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया। इस बात को उसने पुलिस के सामने स्वीकारा और ये भी कहा कि टीवी पर आने वाले क्राइम शो 'क्राइम पेट्रोल' को देखकर प्रेमी संग ऐसा भयावह प्लान बनाया। फिलहाल काजल नाम की आरोपिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

गौरतलब है कि वो अपने पति को किसी भी हालत में छोड़ना चाहती थी, लेकिन इसके साथ उसका प्रेमी बच्चियों को साथ में रखने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में दोनों ने शातिराना तरीके से एक योजना के तहत तीनों की हत्या कर सूटकेस में उनके शव को भरकर झाड़ियों में फेंक दिया। 

शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर में एक आवासीय कॉलोनी के पड़ोस में एक लाल ट्रॉली सूटकेस से तीन वर्षीय मिस्टी का शव बरामद किया गया था। बच्चे के शव की बरामदगी से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया।

पुलिस से काजल नाम की आरोपिता ने बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल देखकर प्रेमी के साथ ये योजना बनाई और अपनी तीन लड़कियों का गला काट दिया। फिलहाल घटना के बाद आरोपित महिला पुलिस हिरासत में है। 

फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और परिवार के घर की जांच करते समय उन्हें फर्श पर, सिंक में और छत पर भी खून के निशान मिले। मिस्टी की मां काजल गायब थी और पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन उसने पति मनोज को फोन किया और बताया था कि वह अपनी मौसी के यहां जा रही है।

मनोज ने आरोपित पत्नी काजल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने काजल की फोन लोकेशन ट्रैक की और छापेमारी कर उसकी शिनाख्त कर ली और वह अपने प्रेमी के घर पर पाई गई। पूछताछ के दौरान काजल ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो साल से विवाहेतर रिश्ते में थी और अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी।

उनके घर पर शहर के पुलिस प्रमुख अवधेश दीक्षित ने पहुंच कर कहा, "वह अपनी बेटी को साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन प्रेमी ऐसा नहीं चाहता था। महिला भ्रमित थी। आखिरकार, उसने चाकू से अपनी बेटी का गला काट दिया। फिर उसने शव को एक लाल ट्रॉली बैग में भर दिया और बगल की झाड़ियों में फेंक दिया।" 

Web Title: After watching Crime Patrol woman hatched conspiracy with lover and slit throats 3 daughters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे