आगरा, 16 नवंबर: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बंदर द्वारा नवजात को मार डालने की घटना के दो दिन के भीतर शहर के थोक मोहल्ला में 58 वर्षीय महिला की बंदर के हमले में मौत हो गई.
गौरतलब है कि सोमवार को 12 दिन के नवजात शिशु को बंदर उसकी मां की गोद से छीनकर ले गया और बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि भूमि देवी पर बंदरों ने बुधवार शाम हमला किया और इसमें उसको गंभीर चोट आई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
देवी के परिवार ने बताया कि महिला का बहुत अधिक खून बह गया था जिसके चलते डॉक्टर उसे नहीं बचा सके. महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मार्च निकाला और बुधवार रात को बैठक कर मांग की कि बंदरों को संरक्षित प्रजातियों की सूची से बाहर किया जाना चाहिए. आगरा नगर निगम के अधिकारी के अनुसार, शहर में बंदरों की संख्या 25,000 से ज्यादा है. बैठक में पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.