शराब पीने के बाद शौक था पुलिस को फोन करने का, पहुंचा सीधे हवालात, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 8, 2022 05:54 PM2022-02-08T17:54:52+5:302022-02-08T18:02:27+5:30

पुणे के रहने वाले 40 साल के अशोक दिगंबर गायकवाड़ शराब की कुछ घूंट गले के नीचे उतारने के बाद सीधे पुलिस को 112 नंबर पर फोन करने लगते थे।

After drinking alcohol, he used to call the police, getting upset, the police put him in lockup | शराब पीने के बाद शौक था पुलिस को फोन करने का, पहुंचा सीधे हवालात, जानिए पूरा मामला

शराब पीने के बाद शौक था पुलिस को फोन करने का, पहुंचा सीधे हवालात, जानिए पूरा मामला

Highlightsअशोक गायकवाड़ नशे में रोजाना कम से कम 8 से 10 बार पुलिस को फोन करते थेअंत में परेशान होकर पुलिस ने गायकवाड़ को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया पुलिस को उम्मीद है कि 15 जिन जेल में रहने से उनके शराब पीने की आदत छूट सकती है

पुणे: अक्सर शराब पीने के बाद लोग घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में ढेल हो जाते हैं या पिर शराब से गला तर किये लोग अक्सर लड़ते-झगड़ते भी दिखाई देते हैं। पता नहीं शराब की खुमारी पीने वालों से क्या-क्या करवा देती है।

ऐसा ही एक दिलचस्प मामला पुणे से सामने आ रहा है कि एक शराबी ने पुलिस को इतना तंग कर दिया कि पुलिस ने बाकायदा उसकी तलाश की और मिलने पर सीधे उसके सही ठिकाने यानी हवालात में पहुंचा दिया। दरअसल उस शख्स को शराब पी  लेने के बाद पुलिस को फोन करने का शौक था और नशे में वह सीधे पुलिस का नंबर डायल कर देता था।

अब जब कि सभी जानते हैं कि पुलिस का नंबर पब्लिक सेफ्टी के लिए जारी किया जाता है और उम्मीद की जाती है कि वह किसी तरह की परेशानी में होंगे तो उस नंबर पर कॉल करके सहायता मांगेंगे और पुलिस उन्हें तत्काल सहायता-सुरक्षा उप्लब्ध कराने का प्रयास करेगी।

लेकिन इसके उलट पुणे के दौंड इलाके के यवत कस्बे के रहने वाले 40 साल के अशोक दिगंबर गायकवाड़ को अजीब-ओ-गरीब शौक था, वो जब भी शराब की कुछ घूंट गले के नीचे उतारते। उसके बाद उन्हें पुलिस के बात करने की तलब हो उठती और फिर वो सीधे पुलिस की 112 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर लगातार फोन करने लगते।

शुरूआती दिनों में पुलिस भी समझ रही थी कि गायकवाड़ ने जरूरत से ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन कर लिया है, इसलिए पहले पुलिस ने मामले को अनदेखा किया लेकिन इसी बात ने गायकवाड़ की हिम्मत बढ़ा दी और उसके बाद तो वो जब भी 'मूड' में होते फौरन पुलिस का नंबर डायल करने लगते थे। 

इस मामले में यवत थाने के इंस्पेक्टर नारायण पवार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में बीते एक हफ्ते से अशोक दिगंबर गायकवाड़ शराब के नशे में रोजाना कम से कम 8 से 10 बार फोन करता था और जब उससे फोन करने का कारण पूछा जाता तो गायकवाड़ इतने नशे की हालत में रहता था कि वह कुछ भी नहीं पाता था। 

इंस्पेक्टर पवार ने आगे बताया कि अंत में पुलिस ने परेशान होकर उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से पहचान की और फिर उसे गिरफ्तार किया। विभिन्ना धाराओं में गायकवाड़ पर केस दर्ज करते हुए 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि 15 जिन जेल में रहने से उसके शराब पीने की आदत छूट सकती है। 

Web Title: After drinking alcohol, he used to call the police, getting upset, the police put him in lockup

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे