जापानी वेब-सीरीज ‘प्लैटिनम एंड’ की लत ने ली नाबालिग की जान, 11वें तल्ले से यह सोचकर कूदा कि उसे बचाने कोई ‘परी’ आएगी

By आजाद खान | Updated: February 9, 2022 11:39 IST2022-02-09T11:33:48+5:302022-02-09T11:39:09+5:30

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि यह मौत वेब-सीरीज की लत के कारण हुई है।

Addiction Japanese web-series Platinum End took life minor jumped 11th floor some fairy save him kolkata crime news in hindi | जापानी वेब-सीरीज ‘प्लैटिनम एंड’ की लत ने ली नाबालिग की जान, 11वें तल्ले से यह सोचकर कूदा कि उसे बचाने कोई ‘परी’ आएगी

जापानी वेब-सीरीज ‘प्लैटिनम एंड’ की लत ने ली नाबालिग की जान, 11वें तल्ले से यह सोचकर कूदा कि उसे बचाने कोई ‘परी’ आएगी

Highlightsजापानी वेब-सीरीज ‘प्लैटिनम एंड’ से प्रेरित होकर एक नाबालिग ने अपनी जान ले ली है।ऑनलाइन क्लास के लिए मिली इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को नाबालिग ने वेब-सीरीज के लिए इस्तेमाल किया है। नाबालिग ने यह सोचकर 11वें तल्ले से झलांग लगा दिया कि उसे एक ‘परी’ बचाने आएगी।

कोलकाता: समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, लोकप्रिय जापानी वेब-सीरीज ‘प्लैटिनम एंड’ की लत में एक 12 साल की नाबालिग की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने यह सोचकर अपनी जान दे दी कि उसे कोई ‘परी’ बचाने आएगी। पुलिस के मुताबिक, पिछले शनिवार को नाबालिग ने 11वें तल्ले से उस समय कूदा जब उसके घर वालें सरस्वती पूजा में व्यस्त थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने यह पाया गया है कि माइनर को वेब-सीरीज ‘प्लैटिनम एंड’ की बुरी लत थी जिसके बारे में घर वालों को पता नहीं था।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, यह घटना पार्क सर्कस के फूलबगान इलाके में कैनाल सर्कुलर रोड स्थित एक हाई-एंड हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में घटी है। कुछ दिन पहले ही नाबालिग को उसके घर वालों ने एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दिया था ताकि वह ऑनलाइन क्लास कर सके, लेकिन उसकी मौत के बाद यह पाया गया कि वह जापानी वेब-सीरीज ‘प्लैटिनम एंड’ का आदी था। नाबालिग की पहचान बिराज पचीसिया के रुप में हुई है जो घटना के दिन कॉम्प्लेक्स के 11वीं तल्ले पर चला गया और वहां से झलांग लगा दिया। 

पुलिस ने बताया कि जब वह नीचे गिरा तो उसकी चींख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो वे नाबालिग को मृत पाए। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई थी। 

क्या है यह जापानी वेब-सीरीज ‘प्लैटिनम एंड’

जापानी वेब-सीरीज ‘प्लैटिनम एंड’ काल्पनिक कहानी पर आधारित एक वेब-सीरीज है जिसमें एक छोटा हीरो ठीक इसी तरीके से छत से कूदता है जिसे बचाने के लिए एक ‘परी’ आती है। यह ‘परी’ न केवल उसे बचाती है बल्कि उसे सुपर पावर भी देती है। इसी वेब-सीरीज से प्रेरित होकर नाबालिग ने भी झलाग लगा दी थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसे कई युवा लड़के ‘ब्लू व्हेल’ और ‘पबजी’ जैसे गेम खेलकर अपनी जान दे दी है। 

Web Title: Addiction Japanese web-series Platinum End took life minor jumped 11th floor some fairy save him kolkata crime news in hindi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे