Actress Rupa Dutta Arrested: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपा दत्ता (Rupa Dutta) को पुलिस ने पॉकेट मारने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अभिनेत्री को रंगेहाथों तब पकड़ा गया दब वह कुछ बैग को कूडादान में डाल रही थी। यह घटना कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला (Kolkata International Book Fair) में घटी है जहां भीड़ का फायदा उठाकर अभिनेत्री अपने जुर्म को अंजाम देती थी।
आपको बता दें कि अभिनेत्री ने कुछ साल पहले बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन उतपीड़न का आरोप लगाया था जो बाद में गलत साबित हुआ था क्योंकि वह अनुराग कश्यप नहीं था, उसी नाम से कोई और था।
क्या है पूरा मामला
विधान नगर उत्तर पुलिस के मुताबिक, गशत लगा रहे पुलिस ने जब महिला को कूडेदान में कुछ बैग फेकते हुए देखा तो उससे पूछताछ की थी। पूछताछ पर पता चला कि महिला बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपा दत्ता हैं। इसके बाद पुलिस को अभिनेत्री पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। हिंदुस्तान टाइम्स के खबर के मुताबिक, तलाशी में अभिनेत्री के पास से कई वैलेट और 75 हजार रुपये कैश पाए गए जिसके बारे में वह सटीक जवाब नहीं दे पाएं।
आपको बता दें कि अभिनेत्री ने इससे पहले अनुराग कश्यप पर यौन उतपीड़न का भी आरोप लगाया था जो बाद में सही साबित नहीं हुआ था क्योंकि आरोपी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप नहीं कोई और था। इसके बाद पुलिस ने अभिनेत्री को गिरफ्तार कर थाने ले गई जहां उसने अपना जुर्म कबूला था। विधान नगर उत्तर पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री ने यह बात माना है कि वह कोलकाता बुक फेयर में पॉकेट मारने के लिए आई थी।
भीड़-भाड़ इलाके को बनाती थी टारगेट
विधान नगर उत्तर पुलिस ने खुलासा किया कि अभिनेत्री ने पूछताछ के दौरान यह कबूला की वह भीड़-भाड़ इलाके को टारगेट बनाती थी और वहां पॉकेट मारती थी। यही कारण है कि वह कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के तरफ भी रूख की थी ताकि यहां से अच्छी कमाई की जा सके। पुलिस अब अभिनेत्री के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
अनुराग कश्यप पर यौन उतपीडन का लगाया आरोप, ममता बनर्जी की करती है आलोचना
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रूपा दत्ता ने कुछ साल पहले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन उतपीड़न का आरोप लगाया था। यह आरोप बाद में फर्जी निकला था क्योंकि अभिनेत्री को मैसेज भेजने वाला फिल्ममेकर अनुराग कश्यप नहीं बल्कि इस नाम से कोई और था।
यहीं नहीं अभिनेत्री कांग्रेस, शिवसेना और सीएम ममता बनर्जी की भी कड़ी आलोचक हैं। वह हर मौके पर टीएमसी को घेरते रहती है। गोवा चुनाव में टीएमसी को एक भी सीट नहीं मिलने पर चुटकी भी ली थी।