'Bulli Bai' app case: कोर्ट ने आरोपी नीरज बिश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By रुस्तम राणा | Published: January 31, 2022 05:38 PM2022-01-31T17:38:46+5:302022-01-31T17:50:34+5:30

बुल्ली बाई ऐप मामले में आरोपी नीरज बिश्नोई को अदालत ने मुंबई में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Accused Neeraj Bishnoi sent to judicial custody for 14 days by a court in Mumbai | 'Bulli Bai' app case: कोर्ट ने आरोपी नीरज बिश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

'Bulli Bai' app case: कोर्ट ने आरोपी नीरज बिश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Highlights बुल्ली बाई ऐप के निर्माता है आरोपी नीरज बिश्नोईमुंबई की अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

बुल्ली बाई ऐप मामले में आरोपी नीरज बिश्नोई को अदालत ने मुंबई में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बुल्ली बाई ऐप के निर्माता 21 वर्षीय नीरज बिश्नोई को सोमवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और मुंबई की अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपित अब न्यायिक हिरासत में हैं। असम के जोरहाट निवासी और बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र बिश्नोई को पहली बार 6 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

मालूम हो कि इससे पहले अदालत ने उन्हें 31 जनवरी तक 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। वहीं, आरोपी नीरज सिंह और ओंकारेश्वर ठाकुर को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

ऐप को बनाने के पीछे का मकसद भारतीय महिलाओं (ज्यादातर मुस्लिम) की नीलामी के लिए रखना और बदले में पैसा कमाना है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान, नीरज बिश्नोई ने खुलासा किया था कि ऐप को नवंबर 2021 में विकसित किया गया था और दिसंबर'21 में अपडेट किया गया था।

बुल्ली बाई ऐप पर 'नीलामी' के लिए सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं का नाम डाला गया था और बिना अनुमति के उनकी तस्वीरें लगाई गई थीं। तस्वीरों से छेड़छाड़ भी की गई थी। यह ऐप 'सुली डील' की तरह है, जिससे पिछले साल इसी तरह का विवाद पैदा हुआ था।

Web Title: Accused Neeraj Bishnoi sent to judicial custody for 14 days by a court in Mumbai

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे