एक साल पहले प्रेमी के साथ भागी महिला को यूपी में मारी गई गोली, हत्या के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती, जानें मामला

By भाषा | Updated: June 29, 2023 14:16 IST2023-06-29T14:10:55+5:302023-06-29T14:16:06+5:30

ग्राम प्रधान बलवा ने बताया कि मृतका के परिवार के लोग उसके इस रिश्ते से खुश नहीं थे क्योंकि जिससे उसने विवाह किया था वह दूसरी जाति का है।

a woman who eloped with her lover was shot dead in UP after murder additional police force deployed | एक साल पहले प्रेमी के साथ भागी महिला को यूपी में मारी गई गोली, हत्या के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती, जानें मामला

एक साल पहले प्रेमी के साथ भागी महिला को यूपी में मारी गई गोली, हत्या के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती, जानें मामला

Highlightsघटना बुधवार की शाम बुढ़ाना पुलिस थाना क्षेत्र में हुई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैअपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज के बाद गांव लौटी फरहाना दवा खरीदने के लिए जा रही थी।

मुजफ्फरनगरः एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भागी 22 वर्षीय महिला की अलीपुर अतेर्ना गांव में उसके परिजनों द्वारा गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि यह झूठी शान की खातिर की गई हत्या का मामला है।

पुलिस उपायुक्त विनय गौतम ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना बुधवार की शाम बुढ़ाना पुलिस थाना क्षेत्र में हुई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज के बाद गांव लौटी फरहाना दवा खरीदने के लिए जा रही थी, तभी कथित तौर पर उसके परिजनों द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

गोली मारने के बाद आरोपी भाग गए। ग्राम प्रधान बलवा ने बताया कि मृतका के परिवार के लोग उसके इस रिश्ते से खुश नहीं थे क्योंकि जिससे उसने विवाह किया था वह दूसरी जाति का है। इस बीच, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। 

Web Title: a woman who eloped with her lover was shot dead in UP after murder additional police force deployed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे