UP Ki Taja Khabar: मोहल्ले के रहने वाले युवक पर लगा नाबालिग के साथ बलात्कार करने का आरोप, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: May 3, 2020 17:26 IST2020-05-03T17:26:06+5:302020-05-03T17:26:06+5:30

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक 11 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया।

A man living in the same locality accused of raping a minor in Sitapur | UP Ki Taja Khabar: मोहल्ले के रहने वाले युवक पर लगा नाबालिग के साथ बलात्कार करने का आरोप, जानें पूरा मामला

नाबालिग के साथ बलात्कार, मोहल्ले के रहने वाले युवक पर आरोप (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने बताया कि शनिवार शाम घटी इस घटना की जांच की जा रही हैलड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है

सीतापुर: शहर में 11 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने बताया कि शनिवार शाम घटी इस घटना की जांच की जा रही है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि पुलिस इलाके के एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

मालूम हो, ये पहला मौका नहीं है जब लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में इस तरह से महिलाओं के खिलाफ जुर्म हो रहे हों। हाल ही में शामली जिले के जलालाबाद कस्बे में एक पिता पर कथित तौर पर 15 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने का आरोप लगा था। पुलिस ने शनिवार (2 मई) को यह जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया था कि पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

प्राथमिकी के अनुसार किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उनकी बेटी को धमकी दी थी कि यदि वह घटना के बारे में किसी को भी बताएगी तो उसे उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की धारा 376, 378 तथा 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

इसके अलावा यूपी के बांदा जिले से सटे चित्रकूट जिले के पहाड़ी क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्ष की दलित किशोरी से बलात्कार के आरोप में एक युवक को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने इस मामले को लेकर बताया था कि लड़की अपनी बड़ी बहन के साथ थाने आई थी, जहां उसने आरोप लगाया कि एक महीने पहले गांव के युवक नन्दू उर्फ कामता आरख ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर उससे बलात्कार किया था। फिर ब्लैकमेल कर एक महीने के तक कई बार दुष्कर्म किया।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे साइबर क्राइम भी काफी बढ़ गए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में साइबर अपराध की 54 शिकायतें मिलीं जबकि मार्च में 37 और फरवरी में 21 शिकायतें मिली थी। लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन शिकायतें प्राप्त की जा रही हैं।

Web Title: A man living in the same locality accused of raping a minor in Sitapur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे