पुष्करः कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रह्मा मंदिर के पुजारी पर धारदार हथियार से हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना 

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 29, 2018 09:28 IST2018-05-29T09:28:40+5:302018-05-29T09:28:40+5:30

बताया जा रहा है कि सिरफिरे युवक ने अपना नाम अशोक कुमार बताया है और उसने हमले को लेकर कहा कि राष्ट्रपति की पुष्कर यात्रा के दौरान उन्हें मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं करने दी गई।

a man attacked on brahma mandir priest in pushkar | पुष्करः कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रह्मा मंदिर के पुजारी पर धारदार हथियार से हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना 

पुष्करः कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रह्मा मंदिर के पुजारी पर धारदार हथियार से हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना 

अजमेर, 29 मईः राजस्थान के पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरे युवक ने मंदिर के सेवादार महादेव पूरी पर धारदार हथियार से अचानक जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद मंदिर परिसर में कुछ समय तक अफरा-तफरी जैसा माहौल रहा। पीड़ित सेवादार ने जैसे-तैसे गर्भगृह में घुस कर हमलावर से जान बचाई।

सबसे बड़ी बात यह थी कि इतनी सुरक्षा के बीच युवक हथियार लेकर मन्दिर में प्रवेश कर गया और पुजारी पर वार तक कर डाला, लेकिन मंदिर में चप्पे-चप्पे पर मौजूद किसी भी सुरक्षा कर्मी का ध्यान इस ओर नहीं गया। मंदिर में अचानक हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल गई। 

बताया जा रहा है कि सिरफिरे युवक ने अपना नाम अशोक कुमार बताया है और उसने हमले को लेकर कहा कि राष्ट्रपति की पुष्कर यात्रा के दौरान उन्हें मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं करने दी गई। इसलिए धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है। हमले में घायल संत का पुष्कर के राजकीय अस्पताल में उपचार कराया गया है। संत के हाथ पर चोट आई लगी है। 

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुष्कर थानाधिकारी महावीर शर्मा ब्रह्मा मंदिर पहुचे और सिरफिरे युवक को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद ब्रह्मा मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव और एसडीएम विष्णु कुमार गोयल भी मौके पर पहुंचे। 

इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। हमेशा मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा इंतजाम रहते हैं इसके बावजूद भी युवक मंदिर परिसर में धारदार हथियार लेकर घुस गया और सेवादार महादेव पूरी पर हमला कर दिया। 

फिलहाल प्रशासन ब्रह्मा मंदिर की सुरक्षा में हुई चूक पर मंथन कर रहा है। वहीं पुलिस युवक से पूछताछ कर हमला करने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: a man attacked on brahma mandir priest in pushkar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे