महाराष्ट्र के अकोला जिले में बीकॉम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में फेल हो जाने के डर से 22 साल के एक विद्यार्थी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि हिगानी बुदरूक गांव में शुभम बोंडे नामक विद्यार्थी ने साढ़े ग्यारह बजे पूर्वाह्न अपने घर में कथित रूप से फांसी लगा ली।
वह श्री शिवाजी कॉलेज का छात्र था। उसके सुसाइड नोट के अनुसार वह गहरे तनाव में था क्योंकि उसे डर था कि वह बी कॉम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में फेल हो जाएगा। दहीहांडा थाने के पुलिस निरीक्षक प्रेमानंद कात्रे के अनुसार शुभम का शव पोस्टमार्टम के लिए अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मामले की जांच चल रही है।