Coronavirus Impact: शराब के लिए लाइन में घंटों खड़ा रहा 65 वर्षीय शख्स, हुई मौत

By भाषा | Updated: April 8, 2020 15:20 IST2020-04-08T15:03:09+5:302020-04-08T15:20:50+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण लोगों को शराब नहीं मिल रही है और जिस कारण शराब के आदी लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

65-year-old man died who had been standing in line for alcohol | Coronavirus Impact: शराब के लिए लाइन में घंटों खड़ा रहा 65 वर्षीय शख्स, हुई मौत

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति शराब का आदी था और बंद की वजह से परेशान था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsशराब की एक बोतल पाने की कोशिश में 65 वर्षीय एक व्यक्ति घंटों लाइन में खड़ा रहा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।बेहोश होने के बाद युवक को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विल्लुपुरम (तमिलनाडु)। शराब की एक बोतल पाने की कोशिश में 65 वर्षीय एक व्यक्ति कतार में खड़े रहने के दौरान बेहोश हो गया और बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि व्यक्ति ने जब यह सुना कि पड़ोस की शराब की चार दुकानों में रखी शराब को किसी गोदाम में भेजा जा रहा है तो वह जानकीपुरम में एक दुकान के सामने लगी कतार में खड़ा हो गया।

कतार में खड़े लोग बार-बार बेचैनी से अधिकारियों से शराब देने की गुहार लगा रहे थे। पुलिस की मौजूदगी और अधिकारियों द्वारा बंद के दौरान शराब की बिक्री नहीं होने की जानकारी देने के बाद भी लोग कतारों में इस उम्मीद से खड़े थे कि अधिकारी बाद में मान जाएंगे।

दरअसल तमिलनाडु राज्य बाजार निगम (टीएएसएमएसी) द्वारा संचालित कोयम्बटूर और तिरुचिरापल्ली की शराब दुकानों में हाल में चोरी हुई थी जिसको ध्यान में रखते हुए अधिकारी इसे गोदाम में भेज रहे थे। तीन दुकानों में शराब पाने की नाकाम कोशिश के बाद व्यक्ति ने चौथी दुकान में अपना भाग्य आजमाने की कोशिश की, लेकिन कतार में ही वह बेहोश हो गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति शराब का आदी था और बंद की वजह से शराब का सेवन नहीं कर पा रहा था।

बंद के बाद राज्य में कम से कम चार लोगों की मौत नशे के लिए शेविंग लोशन और पेंट वार्निश का इस्तेमाल करने की वजह से हुई है। वहीं करूर जिले में एक व्यक्ति ने शराब नहीं मिलने से परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Web Title: 65-year-old man died who had been standing in line for alcohol

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे