5 साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, गांव वालों रंगे हाथ पकड़ा

By भाषा | Updated: November 19, 2019 11:48 IST2019-11-19T11:48:28+5:302019-11-19T11:48:28+5:30

घटना बिहार के रोहतास जिले की है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।

5-year-old girl molested by 45 year old man in Rohtas Bihar | 5 साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, गांव वालों रंगे हाथ पकड़ा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदुष्कर्म के आरोपी भुईयां (45 वर्षीय) को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित बच्ची के चीखने पर पड़ोसी वहां पहुंचे और आरोपी की पिटाई की।

बिहार के रोहतास जिले के एक गांव में रविवार की रात में पांच वर्षीय एक बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी एक अधेड़ को ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया । रोहतास थाना अध्यक्ष बिजेंद्र प्रताप सिंह ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि दुष्कर्म के आरोपी भुईयां (45 वर्षीय) से पूछताछ करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची की चिकित्सकीय जांच व दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए उसे डेहरी भेजा गया है।

पीड़ित बच्ची के चीखने पर पड़ोसी वहां पहुंचे और भुईयां की पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 

Web Title: 5-year-old girl molested by 45 year old man in Rohtas Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार