दिल्ली के 5 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 4 दिनों में तीसरी घटना; एक्शन में पुलिस

By अंजली चौहान | Updated: August 21, 2025 10:15 IST2025-08-21T10:14:42+5:302025-08-21T10:15:49+5:30

Delhi School: द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जो दिल्ली के उन पाँच स्कूलों में से एक है जिन्हें आज बम की धमकियाँ मिलीं।

5 schools in Delhi received bomb threat third incident in 4 days Police in action | दिल्ली के 5 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 4 दिनों में तीसरी घटना; एक्शन में पुलिस

दिल्ली के 5 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 4 दिनों में तीसरी घटना; एक्शन में पुलिस

Delhi School: राजधानी दिल्ली में बच्चों की सुरक्षा पर बड़ी आफत बनकर खड़ा है ईमेल धमकी मामला। दिल्ली के स्कूलों में आए दिन धमकी भरे मेल आ रहे हैं जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही। ताजा मामला, 21 अगस्त का है, जब दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला है।

पुलिस के अनुसार, इसमें द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भी शामिल है। इस हफ़्ते यह तीसरी ऐसी घटना है। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद है।

इसी हफ्ते, सोमवार को, दिल्ली भर के 30 से ज़्यादा स्कूलों को इसी तरह की धमकियाँ मिलीं, जो बाद में झूठी निकलीं।

राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 50 स्कूलों को बुधवार को फिर से ईमेल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिलीं, जिन्हें बाद में 'झूठी' घोषित कर दिया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय, राहुल मॉडल स्कूल, द्वारका स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल उन संस्थानों में शामिल थे जिन्हें बम की धमकी मिली थी। 

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बुधवार को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियाँ उसी 'टेरराइज़र्स 111' नाम के समूह से थीं जिसने सोमवार को यह मेल भेजा था।

मंगलवार रात स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे मेल में, समूह ने क्रिप्टोकरेंसी में 2,000 डॉलर की माँग की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेल में कहा गया, "हम आतंकवादी 111 समूह हैं। हमने आपकी इमारत के अंदर और शहर भर में अन्य जगहों पर विस्फोटक लगाए हैं। उपकरणों में उच्च-क्षमता वाले C4 बम और समयबद्ध चार्ज शामिल हैं, जिन्हें कक्षाओं, सभागारों, स्टाफ रूम और स्कूल बसों में रखा गया है, जिन्हें अधिकतम हताहतों का कारण बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसमें आगे कहा गया कि हमने आपके आईटी सिस्टम में सेंध लगाई है, छात्रों और कर्मचारियों का डेटा निकाला है, और सभी सुरक्षा कैमरों से समझौता किया है। मेल में एथेरियम पते पर पैसे ट्रांसफर करने की भी माँग की गई थी, और कहा गया था कि अन्यथा बम 48 घंटों के भीतर विस्फोट कर दिए जाएँगे।

Web Title: 5 schools in Delhi received bomb threat third incident in 4 days Police in action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे