हरियाणा के झज्जर शहर में एक निर्माणाधीन भवन में मध्य प्रदेश के पांच प्रवासी मजदूर मृत पाये गये। पुलिस ने बताया कि पांचों एक ही परिवार से थे जिनमें एक महिला और एक किशोरी भी थी। पांचों के शव घर के पहले मंजिल पर एक कमरे में खून से लथपथ हालत में मिले थे।
झज्जर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मंगलवार शाम को पुलिस घटनास्थल पहुंची। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
विश्वकर्मा दिवस पर छुट्टी होने की वजह से मृतक मजदूरों के हलचल न होने पर किसी ने खास ध्यान नहीं दिया। पता तो तब चला जब उनके रिश्तेदार उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने ही पुलिस को इसकी सूचना दी।
अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झज्जर के एसपी अशोक कुमार का कहना है कि इनकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। सभी के सिर पर वार किया गया है।