उज्जैन की धर्मशाला में ठहरे मुंबई निवासी दो युवकों से 4 किलो सोना बरामद

By बृजेश परमार | Updated: October 7, 2022 14:32 IST2022-10-07T14:31:29+5:302022-10-07T14:32:34+5:30

पुलिस के अनुसार, सोना बिस्किट, ईंट एवं आभूषणों के रूप में है। दोनों युवक खुद को स्वर्ण आभूषण व्यवसाई बता रहे हैं। हालांकि उनके पास सोने को लेकर वैध जानकारी नहीं है।

4 kg gold recover from two youths who stayed in Ujjain's Dharamshala | उज्जैन की धर्मशाला में ठहरे मुंबई निवासी दो युवकों से 4 किलो सोना बरामद

उज्जैन की धर्मशाला में ठहरे मुंबई निवासी दो युवकों से 4 किलो सोना बरामद

Highlights4 किलो सोने का साथ गिरफ्तार हुए दोनों युवक खुद को स्वर्ण आभूषण व्यवसाई बता रहे हैंहालांकि उनके पास सोने को लेकर वैध जानकारी नहीं हैपुलिस के द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है

उज्जैन: क्राइम ब्रांच ने दानी गेट स्थित अवंती पार्श्वनाथ जैन तीर्थ धर्मशाला के चौथी मंजिल के कमरे में ठहरे मुंबई निवासी दो युवकों से 4 किलो सोना बरामद किया है। सोना बिस्किट, ईंट एवं आभूषणों के रूप में है। दोनों युवक खुद को स्वर्ण आभूषण व्यवसाई बता रहे हैं। हालांकि उनके पास सोने को लेकर वैध जानकारी नहीं है।

सीएसपी क्राईम ब्रांच आईपीएस विनोद मीणा के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से सोने का परिवहन कर उसका वितरण करते हैं। गुरुवार को ऐसे ही लोगों की सूचना मुखबिर से उज्जैन में होने की मिली थी। सूचना के आधार पर दानी गेट क्षेत्र में स्थित जैन तीर्थ अवंती पार्श्वनाथ मंदिर धर्मशाला की चौथी मंजिल के कमरे में दबिश दी गई थी। 

कमरे में ठहरे मुंबई नाइन के निवासी हेमंत एवं विरार वेस्ट निवासी जतिन उर्फ जेकी से दो बैग बरामद हुए। इसमें बिस्किट, ईंट एवं आभूषण के रूप में 4 किलो के लगभग सोना निकला। पूछताछ करने पर दोनों युवक उनके पास मौजूद सोने को लेकर कोई पूख्ता बिल एवं दस्तावेज नहीं दिखा पाए और उनके जवाब संतुष्टिपूर्वक नहीं होने से दोनों को क्राईम ब्रांच की टीम सोने के साथ लेकर महाकाल थाना पहुंची।

दोनों के पास ऐसी आंतरिक वस्त्र (बनियान) भी मिली जिसमें अच्छा खासा सोना छुपाकर ले जाया जा सकता है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 में सोना सीज करते हुए दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। मीणा के अनुसार इतना सोना युवकों के पास मिलने की सूचना इनकम टैक्स विभाग के साथ ही कस्टम को भी दी गई है। 

Web Title: 4 kg gold recover from two youths who stayed in Ujjain's Dharamshala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे