पश्चिम बंगाल: 21 दिन की बेटी को 4 लाख में बेचा, मां समेत 2 अन्य आरोपी हुए गिरफ्तार
By आजाद खान | Updated: August 2, 2023 08:17 IST2023-08-02T08:11:52+5:302023-08-02T08:17:14+5:30
इससे कुछ दिन पहले एक और मामला सामने आया था जिसमें कथित तौर पर एक जोड़े द्वारा अपनी आठ माह के बच्चे को कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर रील बनाने और आईफोन खरीदने के कारण बेच दिया गया था।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक मां पर अपनी 21 दिन की बेटी को चार लाख में बेचने का आरोप लगा है। इस आरोप में उसे गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि महिला की पहचान रूपाली मंडल के रूप में हुई है और उसने पुलिस के सामने कबूला है कि उसने पैसों से अपनी बच्ची को दूसरी महिला को बेचा है।
पुलिस ने रूपाली के साथ दो अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है जो इस अपराध में शामिल थी। इन पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह पहली बार नहीं है कि पश्चिम बंगाल में बच्चा बेचना का यह पहला मामला हो। इससे पहले भी कई घटनाएं घट चूकी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रूपाली ने चार लाख की कीमत पर अपनी 21 दिन की बच्ची को बेचने का फैसला किया था। ऐसे में रूपा दास और स्वप्ना सरदार नामक दो महिलाओं ने इसमें उसकी मदद की थी। इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस को इसकी जानकारी तब मिली जब आनंदपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को बच्ची की मां के खाते से अवैध लेनदेन की खबर मिली थी।
ऐसे में पुलिस ने महिला से पूछताछ की थी लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला था और काफी पूछताछ के बाद महिला ने कबूला की उसने अपनी बेटी को चार लाख में बेच दिया है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 317 (12 साल से कम उम्र के बच्चे के परित्याग से संबंधित), धारा 370 (किसी व्यक्ति को खरीदना), 372 (नाबालिग को बेचना) और 120 बी, आपराधिक साजिश रचने सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जुलाई में भी घट चूकी है घटना
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने भी ऐसे ही एक घटना घट चूकी है जहां पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना में रहने वाली 35 साल की एक महिला ने कथित तौर पर अपनी 21 दिन के बच्चे को किसी दूसरी महिला को बेच दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने बच्ची की मां शुक्ला दास को गिरफ्तार भी कर लिया था।
पुलिस का कहना है कि दास के पति की पांच साल पहले मृत्यु हो गई थी और उसका एक पड़ोसी के साथ अवैध संबंध थे। ऐसे में इस संबंध के कारण दास को एक बच्ची हुई थी जिसे वह बेच दी थी। हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें पश्चिम बंगाल के एक जोड़े ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर रील बनाने और आईफोन खरीदने के लिए अपने आठ महीने के बच्चे को बेच दिया था।