2017 के वे मर्डर जिनकी गुत्थी आज भी हैं अनसुलझी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 21, 2017 07:12 IST2017-12-20T16:29:31+5:302017-12-21T07:12:39+5:30

इस साल कई ऐसे घटनाक्रम हुए जिसने आपसी संबंधों का तार-तार कर दिया।

2017 big murder case | 2017 के वे मर्डर जिनकी गुत्थी आज भी हैं अनसुलझी

2017 के वे मर्डर जिनकी गुत्थी आज भी हैं अनसुलझी

हर साल हमारे देश में कई ऐसे मर्डर केस होते हैं जो अपने पीछे अनसुलझे पहलू छोड़ जाते हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 21 फीसदी क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। इस साल कई ऐसे घटनाक्रम हुए जिसने आपसी संबंधों का तार-तार कर दिया। आइए 2017 के उन हत्याकांडों की बात करेंगे जिन्होंने पुलिस प्रशासन को तो नाको चने चबवा दिए। नजर डालते हैं साल के दिल दहला देने वाले कुछ सुलझे-अनसुलझे हत्याकांडों पर-

पत्रकार गौरी लंकेश हत्या

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेरहमी से बेंगलुरु के उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  गौरी की हत्या के बाद मामले ने जमकर तूल पकड़ा जिसके बाद पत्रकार बिरादरी से लेकर राजनीतिक गलियरों तक इसकी खूब भर्त्सना हुई। गौरी की हत्या की जांच एसआईटी को सौंपी गई जिसने दावा किया कि हत्यारों का पता लगा लिया गया है लेकिन इसे उजागर नहीं किया गया है। फिलहाल मामला अधर में ही अटका है और सभी के लिए ये हत्या अभी भी एक सवाल ही बनी हुई है।

प्रद्युम्न हत्याकांड

इसी साल एक ऐसा हत्याकांड हुआ जिसने पूरे देश की मीडिया के कैमरों की नजरें टिका दीं। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्ष के बच्चे छात्र प्रद्युम्न की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया। हत्या से आए लोगों के आक्रोश को देखते हुए हरियाणा सरकार ने केस की जांच सीबीआई के हवाले कर दी थी। 8 सितंबर को रेयान स्कूल में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में  पहले स्कूल के बस कंडक्टर ने इस बात को स्वीकार किया था कि उसने प्रद्युम्न का मर्डर किया था। सीसीटीवी फुटेज में प्रद्युम्न के मर्डर के कुछ देर पहले की बस कंडक्टर को टॉयलेट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। उसने इस बात को स्वीकारा भी। लेकिन बाद में सीबीआई के जांच के बाद खुलासा हुआ कि छात्र की हत्या प्रद्युम्न के स्कूल के ही एक छात्र ने की है। इस छात्र के ऊपर व्यस्कों वाले केस की बात कोर्ट के द्वारा कही गई है, लेकिन अभी भी बात  खुद में उलझी है जब कंटेक्टर को मर्डर की जगह देखा गया था तो छात्र ने कैसे रची साजिश। इस हत्या को लेकर कई सवाल बरकार हैं।

राजसमंद का लव जिहाद कांड

हाल ही में  राजस्थान के राजसमंद में एक युवक ने आपसी रंजिश के मामले को 'लव जिहाद' का नाम देकर एक मुस्लिम व्यक्ति को जिंदा जला दिया। इसके बाद घटना का एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसमें व्यक्ति को जिंदा जलाया जा रहा था। इसकी जांच के बाद खुलासा हुआ कि मामला आपसी रंजिश का था जिसे 'लव जिहाद' का नाम दिया गया था। सोशल मीडिया पर लव जिहाद के नाम पर तीन पन्नों का एक नोट भी लिखा था। बाद में इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई की गई। लेकिन अभी भी ये हत्याकांड समझ के परे है कि इस पूरे कांड को किस तरह से मुकाम दिया गया।

तेलंगाना मर्डर मिस्ट्री

इसी नवम्बर में एक सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री सामने आई जिसमें बड़े ही फिल्मी अंदाज में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और फिर प्रेमी के चेहरे पर भी तेजाब डाल दिया। प्रेमी के चेहरे पर तेजाब डालने की पीछे मकसद उसे दुनिया के सामने अपने पति के रूप में पेश करना था। इस कांड सभी को परेशान किया। इस घटना में महिला और उसके प्रेमी की प्लानिंग थी कि मर्डर मिस्ट्री राजेश की प्लास्टिक सर्जरी करा ली जाएगी, जिससे शक की कोई गुंजाइश ही न बचे। लेकिन जल्द ही परिवार से जुड़े मामूली सवालों के जवाब भी नहीं दे पाने के बाद इस राज की पर्दाफाश हुआ। पुलिस के पूछताछ में स्वाति ने जुर्म कबूल कर लिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। 

ग्रेटर नोएडा डबल मर्डर

2017 में इसके बाद जिस हत्याकांड से सुर्खियां बटोंरी वो था ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी-2 के 11वें एवेन्यू के जी ब्लॉक के फ्लैट निवासी टाइल्स कारोबारी सौम्य अग्रवाल की बेटी और पत्नी की हत्या। इस डबल मर्डर केस में किसी बाहरी नहीं बल्कि नाबालिक बेटे का हाथ था। घटना के बाद से फरार बेटे को पुलिस ने 8 दिसंबर को बनारस से गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उसने जुर्म को कबूला था। अभी भी पुलिस बात को पूरी तरह से नहीं मानी है कि बेटे ने अकेले इतने भयाभय तरीके से अपनी मां और बहन को मौत के घाट उतारा। पुलिस अभी भी इसकी जांच कर रही है।

Web Title: 2017 big murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे