वीडियो: फ्री में चिकन नहीं देने पर 2 लोगों ने दलित को जमकर पीटा, पीड़ित को चप्पलों से मारते दिखे आरोपी, मामला हुआ दर्ज

By आजाद खान | Updated: August 14, 2023 16:39 IST2023-08-14T16:24:41+5:302023-08-14T16:39:31+5:30

जारी वीडियो में दो आरोपियों को पीड़ित को पीटते हुए देखा गया है। घटना के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

2 people beat up lalitpur Dalit fiercely not giving chicken free accused seen hitting victim with slippers case registered | वीडियो: फ्री में चिकन नहीं देने पर 2 लोगों ने दलित को जमकर पीटा, पीड़ित को चप्पलों से मारते दिखे आरोपी, मामला हुआ दर्ज

फोटो सोर्स: Twitter@lokeshRlive

Highlightsउत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है।वीडियो में दो लोगों द्वारा एक दलित को पीटते हुए देखा गया है। घटना के सामने आने के बाद मामला दर्द भी हुआ है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है जहां दो लोगों द्वारा एक दलित को पीटते हुए देखा गया है। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित से कथित तौर पर चिकन मांगी थी जिसे देने के बाद पीड़ित ने भुगतान की मांग की थी। ऐसे में भुगतान की बात कहने पर यहां पर विवाद शुरू हो गया था हाथापाई हुई थी। 

वहां मौजूद एक चश्मदीद ने घटना का वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछले कुछ समय से दलितों पर अत्याचार के केस में भारी इजाफा हुआ है। 

क्या दिखा वीडियो में

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में यह देखा गया है कि दो युवक एक दलित को पीट रहे है और वह मार खा रहा है। आरोपी दलित को चप्पलों से मार रहे है और उसे धमकी भी दे रहे है। वीडियो में पीड़ित को गलती हो गया है और माफ कर देने को भी कहते हुए सुना गया है। 

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित सुजान अहिरवार अपनी मोटरसाइकिल पर गांवों में मुर्गियां बेचता है। काम के सिलसिले में वह एक दिन गांव की ओर जा रहा था तो रास्त के बीच में कुछ लोगों ने उसे रोका और उससे चिकन की मांग की थी। ऐसे में पीड़ित ने जब चिकन दे दिया तो उसके भुगतान को लेकर उन लोगों में विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। 

ऐसे में घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कहा कि उन्होंने हमलावर के खिलाफ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने कहा कि यह भयावह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 170 किलोमीटर दूर सरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई, कथित हमले के सिलसिले में दो युवकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

झारखंड में दलित महिला के साथ किया गया बुरा बर्ताव

पिछले महीने झारखंड के गिरिडीह जिले से एक परेशान करने वाली घटना सामने आया था जिसमें एक महिला पर अवैध संबंध के शक में उसे नग्न कर पेड़ में बांध दिया गया था। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसे रात करीब 11 बजे एक फोन आया जिसमें उसे घर से बाहर आने के लिए कहा गया। 

हालांकि जब वह अपने घर से बाहर निकली तो उसके घर के बाहर खड़े दो युवकों ने उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाया और उसे एक किलोमीटर दूर ले गए जहां उसे निर्वस्त्र कर पीटा गया और उसे पेड़ से बांध दिया गया था।  
 

Web Title: 2 people beat up lalitpur Dalit fiercely not giving chicken free accused seen hitting victim with slippers case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे