बैंक ऑफ इंडिया से दिनदहाडे़ 16 लाख लूटे, हथियार लहराते फरार

By एस पी सिन्हा | Published: August 7, 2021 09:11 PM2021-08-07T21:11:09+5:302021-08-07T21:11:51+5:30

दिनदहाड़े ही इस लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस घटना ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं.

16 lakh looted broad daylight Bank of India absconding waving arms patna | बैंक ऑफ इंडिया से दिनदहाडे़ 16 लाख लूटे, हथियार लहराते फरार

फिलहाल पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की गहनता से जांच कर रही है.

Highlights घटना से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई.घटना की सूचना मिलते ही एसपी, आईजी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे.थाना से बैंक की दूरी चार किलोमीटर बताई जा रही है.

पटनाः बिहार में एक बार फिर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना समस्तीपुर जिला में बैंक ऑफ इंडिया की हरपुर एलौथ शाखा में घटी है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर 16.76 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये.

इस घटना से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई. घटना आज दोपहर बाद की बताई जा रही है, जिसमें चार की संख्या में आये लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े ही इस लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस घटना ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी, आईजी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त घटना हुई उस समय तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान चारों लूटेरे अचानक बैंक में घुसे और लूट की इस वारदात को अंजाम दिया. थाना से बैंक की दूरी चार किलोमीटर बताई जा रही है.

फिलहाल पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की गहनता से जांच कर रही है. बैंक के सीसीटीवी को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त ग्राहक बनकर अपराधी बैंक में दाखिल हुए और हथियार के बल पर सभी को एक तरफ खड़ा कर दिया. जिसके बाद उन्होनें कुछ ही मिनटों में बैंक में तांडव मचाते हुए जितना कैश हो सकता था, बैग में समेटा और हथियार लहराते फरार हो गए.

बैंक में मौजूद कर्मचारियों सहित ग्राहकों ने हथियार देखकर चुप्पी साध ली थी, अन्यथा अपराधी उनके साथ भी कुछ बुरा कर सकते थे. अपराधियों के फरार होने के बाद बैंक कर्मचारियों ने लूट के संबंध में पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, डीएसपी सहित दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी बैंक पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. उल्लेखनीय है कि जिले में बेखौफ अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि 48 घंटे में दो बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. गुरूवार को बंधन बैंक में लूटपाट की गई. अब बैंक ऑफ इंडिया में बड़ी रकम की लूट को अंजाम दिया गया है.

Web Title: 16 lakh looted broad daylight Bank of India absconding waving arms patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे