नोएडा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का आरोप, 35 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 2, 2019 08:26 IST2019-07-02T08:26:53+5:302019-07-02T08:26:53+5:30

14 spa centres searched in Noida Sector 18; 35 arrested for running sex racket | नोएडा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का आरोप, 35 लोग गिरफ्तार

नोएडा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का आरोप, 35 लोग गिरफ्तार

Highlightsछापेमारी के दौरान बैंकॉक की 10 युवतियों सहित 25 लड़कियों तथा 10 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है।स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने के आरोप में पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा में पुलिस ने रविवार रात 14 स्पा सेंटरों पर छापा मारकर 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इनमें से कुछ स्पा सेंटरों में देह व्यापार होता था। गिरफ्तार लोगों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने सोमवार को बताया कि ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत रविवार रात को पुलिस की 15 टीमें बनाई गईं, जिसमें एसपी देहात विनीत जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक श्वेताभ पांडे सहित सात क्षेत्राधिकारी, आठ थाना प्रभारी, 30 उप निरीक्षक तथा महिला एवं पुरुष कांस्टेबल को शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 14 स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। आरोप है कि इनमें से तीन स्पा सेंटर में देह व्यापार होता था। एसएसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान बैंकॉक की 10 युवतियों सहित 25 लड़कियों तथा 10 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने के आरोप में पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभी और कुछ स्पा सेंटरों पर छापेमारी की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि इस कारोबार में कुछ पुलिस वालों की संलिप्तता की बात सामने आने पर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की थी उन्हें सील कर दिया गया है। पुलिस की जांच जारी है। 

Web Title: 14 spa centres searched in Noida Sector 18; 35 arrested for running sex racket

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे