दिल्लीः क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा बुराड़ी में 11 शव मिलने का मामला, मौके से मिले ये अहम सबूत

By स्वाति सिंह | Published: July 1, 2018 08:16 PM2018-07-01T20:16:14+5:302018-07-01T20:20:28+5:30

पुलिस ने बताया कि दस शव फंदे से लटके मिले और इनके आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी, जबकि 75 वर्षीय एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था।

11 Family Members Found Dead in Delhi’s Burari, case trancferd to CBI | दिल्लीः क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा बुराड़ी में 11 शव मिलने का मामला, मौके से मिले ये अहम सबूत

दिल्लीः क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा बुराड़ी में 11 शव मिलने का मामला, मौके से मिले ये अहम सबूत

नई दिल्ली, 1 जुलाई: अब क्राइम ब्रांच राजधानी के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की जांच करेगी। इस बात की जानकरी दिल्ली के संयुक्त आयुक्त पुलिस आलोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल अपर दस शव फंदे से लटके मिले थे और इनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। वहीं 77 वर्षीय एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। मरने वालों में दो नाबालिग थे। मरने वालों की पहचान नारायण देवी (77), उनकी बेटी प्रतिभा (57) और दो पुत्रों भवनेश (50) तथा ललित भाटिया (45) के रूप में हुई है। 


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बच्चा चोरी के शक में गांव वालों ने पांच लोगों की पीट-पीटकर मार डाला

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आलोक कुमार ने बताया कि भवनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे मीनू (23), नीतू (25), और ध्रुव (15) भी मृत पाए गए है। ललित की पत्नी टीना (42) और उनका 15 वर्षीय बेटा शिवम भी मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिभा की बेटी प्रियंका (33) भी फंदे से लटकी मिली। उसकी पिछले महीने सगाई हुई थी और उसकी इस वर्ष के अंत में शादी होने वाली थी। मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ हाथ से लिखे नोट मिले है जो परिवार द्वारा कुछ धार्मिक प्रथा का पालन किए जाने की ओर इशारा कर रहे है। 

ये भी पढ़ें: UGC को खत्म करने के केंद्र के फैसले से अकादमिक विद्वान असहमत, कहा- नेता इन मामलों में शामिल ना हो

इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले कि जांच वह धार्मिक एंगल से भी करेंगे। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में बुराड़ी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि किसी पड़ोसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। साथ ही साथ घर के आसपास नाकेबंदी कर दी। पुलिस प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का मान रही है। मामले के लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: 11 Family Members Found Dead in Delhi’s Burari, case trancferd to CBI

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे