महाराष्ट्र: बच्चा चोरी के शक में गांव वालों ने पांच लोगों की पीट-पीटकर मार डाला

By स्वाति सिंह | Published: July 1, 2018 06:41 PM2018-07-01T18:41:04+5:302018-07-01T18:42:46+5:30

पुलिस ने कहा कि कुछ अन्य लोगों के साथ इन पांच लोगों को रेनपाडा इलाके में राज्य बस से उतरते देखा गया। उन्होंने कहा कि उनमें से एक ने जब एक बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया तो साप्ताहिक रविवार बाजार के लिए वहां मौजूद लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।

Maharashtra: Five people were beaten to death by villagers in the name of theft of child | महाराष्ट्र: बच्चा चोरी के शक में गांव वालों ने पांच लोगों की पीट-पीटकर मार डाला

महाराष्ट्र: बच्चा चोरी के शक में गांव वालों ने पांच लोगों की पीट-पीटकर मार डाला

मुंबई, 1 जुलाई: महाराष्ट्र के धुले जिले में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य होने के शक में रविवार को पांच लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने कहा कि कुछ अन्य लोगों के साथ इन पांच लोगों को रेनपाडा इलाके में राज्य बस से उतरते देखा गया। उन्होंने कहा कि उनमें से एक ने जब एक बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया तो साप्ताहिक रविवार बाजार के लिए वहां मौजूद लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद भीड़ के हमले के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के यह भी बताया कि बीते कुछ दिनों से अफवाह चल रही थी कि इस इलाके में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। उन्होंने कहा कि शव को नजदीकी पिम्पलनेर अस्पताल ले जाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी के बुरे दिन होंगे शुरू, मायावती होंगी देश की अगली प्रधानमंत्री'

गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के अभिछपरा गांव में बारात में डांस को लेकर एक महादलित युवक की गोली हत्या कर दी गई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरातियों को लेकर आई नौ गाडियों में आग लगा दी थी। इसके साथ ही बरातियों से लूटपाट कर उन्हें दौडा- दौडा कर पीटा भी गया था। इसमें दूल्हे की भी पिटाई कर दी गई, देर रात दूल्हा समेत बरात पक्ष के तीन लोग लापता थे। इसके साथ ही दुल्हन के घर में भी लूटपाट की गई। उसके घर का एक भी सामान नहीं छोडा गया। सूचना मिलते ही डीएसपी सरैया डॉ शंकर झा कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे थे।

ये भी पढ़ें: हैदराबाद: हिंदू शख्स ने मुस्लिम लड़की को लिया गोद तो मिली ये खौफनाक सजा

बताया जा रहा था कि अभि छपरा गांव के भगेरन राय की बेटी पारू थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी जगन्नाथ सिंह के पुत्र विपिन से तय हुई थी। बुधवार को बाजिदपुर से बरात आई थी। रात साढे दस बजे के आसपास दरवाजा लगाने के दौरान नाचने को लेकर बरातियों व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया।दोनों पक्ष के बीच गाली-गलौज के दौरान ही मारपीट होने लगी। इस पर एक ने अवैध हथियार से वासुदेव मांझी के पुत्र नवीन मांझी को गोली मार दी। उसने मौके पर ही दम तोड दिया, लडकी पक्ष से पचास मीटर पर ही नवीन का घर था। उसकी मौत की जानकारी मिलते ही उसके टोले की महिलाएं व पुरुषों ने लाठी, डंडे व लोहे की रॉड लेकर दुल्हन समेत उसके आसपास के चार घरों पर हमला बोल दिया। बरातियों की जम कर पिटाई की गई। बराती जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। बरात की गाडियों में लूटपाट के बाद एक एक कर नौ गाडियों में आग लगा दी गई, स्थिती तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Maharashtra: Five people were beaten to death by villagers in the name of theft of child

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे