World Test Championship: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सौ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज अश्विन, जानिए रोहित ने क्या कहा, देखें वीडियो

World Test Championship: श्रीलंका की टीम चाय के बाद दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई। जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य टीम इंडिया ने दिया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2022 07:53 PM2022-03-14T19:53:59+5:302022-03-14T19:55:21+5:30

World Test Championship WTC Ravichandran Ashwin becomes first bowler take 100 wickets rohit sharma see video | World Test Championship: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सौ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज अश्विन, जानिए रोहित ने क्या कहा, देखें वीडियो

रविचंद्रन अश्विन ने चार, अक्षर पटेल ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। भारत इससे पहले अपनी धरती पर गुलाबी गेंद के दोनों टेस्ट जीते थे। बांग्लादेश को कोलकाता में 2019 में और इंग्लैंड को अहमदाबाद में 2021 में भारतीय टीम ने दिन रात के टेस्ट में हराया था।  (file photo)

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंकाई टीम के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने 107 रन बनाये।करुणारत्ने ने 14वां टेस्ट शतक जसप्रीत बुमराह को चौका लगाकर पूरा किया।बुमराह ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये। मैच में वह 47 रन देकर आठ विकेट लेने में कामयाब रहे।

World Test Championship: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की गैर मौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रेयस अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी थी, जो उसने बखूबी निभाई और अनुभव के साथ उसमें और निखार आयेगा।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सौ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘जब भी हम उसे गेंद देते हैं, वह मैच जिताने वाला प्रदर्शन करता है। अभी उसका लंबा करियर बचा है और हमें यकीन है कि वह ऐसा प्रदर्शन करता रहेगा। हम गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की आदत डाल रहे हैं। दर्शकों की मौजूदगी से यह और खास हो गया।’’

भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी को तीसरे ही दिन समेटकर गुलाबी गेंद से खेला गया दूसरा क्रिकेट टेस्ट 238 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। दो टेस्ट में जीत से भारत को 24 अंक मिले लेकिन रोहित शर्मा की टीम विश्व चैम्पियनशिप तालिका में 4वें स्थान पर बनी हुई है। भारत के 77 अंक हैं।

रहाणे की जगह खेलने वाले अय्यर ने दूसरे टेस्ट में 92 और 67 रन बनाये। पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी उतरे थे। रोहित ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा ,‘यह अच्छा प्रदर्शन रहा और मैने निजी तौर पर और एक टीम के रूप में इसका पूरा मजा लिया । हम एक टीम के रूप में कुछ चीजें हासिल करना चाहते थे जो हमने की।’

व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,‘बतौर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा परिपक्व हुए हैं और वह निखरते जा रहे हैं। उनसे टीम को मजबूती मिली है और गेंदबाज के तौर पर भी उनमें सुधार आया है। वह चुस्त फील्डर भी हैं यानी पूरा पैकेज हैं।’ उन्होंने कहा ,‘श्रेयस ने टी20 सीरीज वाला फॉर्म जारी रखा।

उसे पता था कि रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह लेने पर उसके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन उसने बखूबी निभाई।’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऋषभ हर मैच में बेहतर कर रहा है। खासकर इन हालात में। उसके कुछ कैच और स्टम्पिंग से उसके आत्मविश्वास का पता चलता है।’

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शतक जमाया लेकिन उनकी टीम हार गई। उन्होंने कहा ,‘‘हम मैच जीतते तो मुझें खुशी होती। मुझे पता है कि हमारी टीम अच्छी है लेकिन हम अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। गेंदबाजी में भी हमने काफी ढीली गेंदें डाली।’’

Open in app