अपने 'प्यार' से दूर रोहित शर्मा को अब नहीं हो रहा सब्र, लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार

भारत में कोरोना वायरस से अब तक मृतकों की संख्या 1,218 हो चुकी है। इस संक्रमण के चलते देशभर में फिलहाल लॉकडाउन जारी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 2, 2020 03:37 PM2020-05-02T15:37:25+5:302020-05-02T19:55:37+5:30

‘We are not lucky as you guys,’ Rohit Sharma missing cricket amid Covid-19 pandemic | अपने 'प्यार' से दूर रोहित शर्मा को अब नहीं हो रहा सब्र, लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार

अपने 'प्यार' से दूर रोहित शर्मा को अब नहीं हो रहा सब्र, लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार

googleNewsNext
Highlightsलॉकडाउन की वजह से क्रिकेट से दूर रोहित शर्मा।घर के अंदर क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं।

लॉकडाउन के चलते पूरे देश में लोग फिलहाल अपने घरों में कैद हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी क्रिकेट से काफी दिनों से दूर हैं और अब वह अपने इस प्यार का काफी मिस कर रहे हैं।

रोहित ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "काश मेरे पास घर के अंदर क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त जगह होती, लेकिन दुर्भाग्य से मुंबई में यह जगह बहुत ही एकांत में है और आपको अपने अपार्टमेंट में रहना होगा। हम उन लोगों की तरह भाग्यशाली नहीं हैं, जहां आपके पास खेलने के लिए अपनी जगह है। मैं जो कुछ भी थोड़ा-बहुत कर सकता हूं, उसे करने की कोशिश कर रहा हूं। उम्मीद है जल्द ही जिम खुलेंगे और मैं वहां जा सकता हूं।"

रोहित ने साथ ही कहा, "लेकिन निश्चित रूप से, मैं गेंद को हिट करने को बहुत मिस कर रहा हूं। जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि मैं गेंद को बहुत दूर तक हिट करना पसंद करता हूं, लेकिन यहां पर जगह ज्यादा नहीं है। मैं अब बाहर जाकर और गेंद को हिट करने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।"

करियर पर एक नजर: रोहित शर्मा 32 टेस्ट की 53 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2141 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 224 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 9115 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 108 मुकाबलों में वह 2773 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

कोरोना वायरस का प्रकोप: देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,218 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,336 तक पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,008 मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार से भी ज्यादा हो गई है। 

Open in app