महाराष्ट्र: नागपुर में बड़ा हादसा, 3 महीने का बच्चा गंभीर, एक हफ्ते में ड्रिंक एंड ड्राइव का दूसरा मामला

By आकाश चौरसिया | Published: May 25, 2024 12:36 PM2024-05-25T12:36:17+5:302024-05-25T12:54:14+5:30

Maharashtra Incident: महाराष्ट्र के नागपुर में एक और सड़क हादसा हुआ, जहां एक नशे की हालत में आकर तीन लोगों को कार ने टक्कर मारी। इसमें एक तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ।

Maharashtra car accident 3 year child injured second case of drunk and drive in one week | महाराष्ट्र: नागपुर में बड़ा हादसा, 3 महीने का बच्चा गंभीर, एक हफ्ते में ड्रिंक एंड ड्राइव का दूसरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के नागपुर में हुआ सड़क हादसा जहां नशे की हालत में कार ने तीन लोगों को टक्कर मारीहादसे में 3 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल

मुंबई:महाराष्ट्र के नागपुर से एक बार फिर कार से हुई दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार से आ रही कार ने 3 लोगों को टक्कर मार दी, इस घटना में महिला और बच्चे को चोट पहुंची, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। यह घटना जेंडा चौक क्षेत्र में हुआ जो कोतवाली पुलिस के अंर्तगत में आता है। पुलिस ने कार चला रहे आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।  

यह घटना रात के लगभग 8:30 बजे घटित हुआ, इसके परिणाम यह रहा कि एक महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिसमें उसके बच्चा भी जख्मी हुआ और एक व्यक्ति को भी चोट पहुंची। इस हादसे के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें कार ड्राइवर भी शामिल है, जो उस वक्त बुरी तरह से कार चला रहा था। अब घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया और पुलिस ने अब आरोपियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए भेजा दिया है। 

नागपुर डीसीपी गोरख भामरे ने घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “कोतवाली पुलिस स्टेशन के जेंडा चौक इलाके में रात करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला, उसका बच्चा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मामले में 3 युवकों और कार चालक को हिरासत में लिया है। कार से शराब की बोतलें और नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामला दर्ज किया जा रहा है।''

इस बड़े हादसे के बाद आसपास के गुस्साए लोगों ने हादसे को अंजाम देने वाली कार में तोड़फोड़ की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन सभी परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रही, जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ।  

यह घटना तब हुई, जब 19 मई को हुए पुणे में पोर्शे कार से जब एक बाइक पर जा रहे दो इंजीनियर को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे का शिकार हुए अश्विनी कोस्टा और अनीश अवधिया दोनों ही मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। 

इस हादसे के बाद प्रशासनिक तौर पर ट्राफिक नियम को और मजबूत करने की बात सामने आ रही है। और ये भी बताया जा रहा है कि जिससे आगे ऐसा न होने पाए, सभी लोग जिम्मेदारी के साथ कार चला सके।

Web Title: Maharashtra car accident 3 year child injured second case of drunk and drive in one week

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे