Video: केएल राहुल ने खुद को किया घर में कैद, सेल्फ आइसोलेशन में रहकर Coronavirus से इस तरह कर रहे बचाव

Video: केएल राहुल ने खुद को किया घर में कैद, सेल्फ आइसोलेशन में रहकर Coronavirus से इस तरह कर रहे बचाव

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 21, 2020 04:54 PM2020-03-21T16:54:16+5:302020-03-21T16:54:16+5:30

Watch: How KL Rahul Is Keeping Himself Busy While On Self-Isolation | Video: केएल राहुल ने खुद को किया घर में कैद, सेल्फ आइसोलेशन में रहकर Coronavirus से इस तरह कर रहे बचाव

Video: केएल राहुल ने खुद को किया घर में कैद, सेल्फ आइसोलेशन में रहकर Coronavirus से इस तरह कर रहे बचाव

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों Coronavirus के संक्रमण से बचने के लिए खुद को घर में कैद कर लिया है। केएल राहुल ने इसका एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

इस वीडियो में राहुल कभी किताब पढ़ते दिख रहे हैं, तो कभी वीडियो गेम या बैट-बॉल के साथ खेलते। इस बल्लेबाज का वीडियो बनाने के पीछे लोगों को जागरूक करना मकसद था। उन्होंने इसके बाद ही फैंस को #stayathomechallenge (स्टे होम चैलेंज) भी दे डाला।

ईरान में कोरोना वायरस से 123 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मृतकों की कुल संख्या 1,556 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 20,610 है। ईरान इस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है।

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक देश में कुल 4 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोगों को ‘‘जनता कर्फ्यू’’ की अपील की है।

Open in app