CSK vs LSG: हिसाब बराबर करने उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक करेंगे वापसी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इसे सीएसके का गढ़ माना जाता है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 23, 2024 10:31 AM2024-04-23T10:31:52+5:302024-04-23T10:33:20+5:30

IPL 2024 CSK vs LSG stats Head-to-Head Record KL Rahul ms dhoni M.A. Chidambaram Stadium | CSK vs LSG: हिसाब बराबर करने उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक करेंगे वापसी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई के लिये कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने अधिकांश रन बनाये हैंमहेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की हैराहुल और डिकॉक फॉर्म में हैं और उन्हीं पर यहां सबसे ज्यादा रन बनाने की जिम्मेदारी होगी

IPL 2024, Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants:चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मंगलवार को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। सीएसके का इरादा पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने का भी होगा। पिछली बार सब लखनऊ में दोनों टीमें भिड़ी थी तो एलएसजी ने बाजी मारी थी। दोनों टीमों के सात मैचों में आठ अंक हैं।

एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इसे सीएसके का गढ़ माना जाता है। हालांकि टीम की कुछ चिंताएं भी हैं। चेन्नई के लिये कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने अधिकांश रन बनाये हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में रचिन रविंद्र अब तक अपना कौशल नहीं दिखा सके हैं। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की है लेकिन सवाल यही है कि क्या धोनी को उपर खेलना चाहिए। 

दूसरी तरफ लखनऊ के लिये बल्लेबाजी चिंता का सबब है। हालांकि कप्तान  राहुल और डिकॉक फॉर्म में हैं और उन्हीं पर यहां सबसे ज्यादा रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। निकोलस पूरन ने जरूरत पड़ने पर हमेशा रन बनाये हैं और लखनऊ की उम्मीदें उन पर भी टिकी होंगी। गेंदबाजी में लखनऊ को युवा तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव की वापसी की उम्मीद होगी जो पेट के निचले हिस्से में खिंचाव के कारण दो मैचों में बाहर रहे। युवा रवि बिश्नोई पर बीच के ओवरों में चेन्नई पर दबाव बनाने का दारोमदार होगा।

आईपीएल में सीएसके बनाम एलएसजी आमने-सामने का रिकॉर्ड

खेले गए मैच: 4 चेन्नई सुपर किंग्स जीते: 1
लखनऊ सुपर जाइंट्स जीते: 2
कोई परिणाम नहीं: 1
अंतिम परिणाम: एलएसजी आठ विकेट से जीता (लखनऊ, 2024)

चेन्नई में सीएसके बनाम एलएसजी आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

खेले गए मैच: 1
सीएसके की जीत: 1
एलएसजी की जीत: 0
अंतिम परिणाम: सीएसके 12 रन से जीता (अप्रैल, 2023)

चेन्नई में सीएसके का आईपीएल रिकॉर्ड

खेले गए मैच: 67
जीता: 48
खोया: 18
बंधा हुआ: 1
उच्चतम स्कोर: 246/5 ​​(20) बनाम राजस्थान रॉयल्स (2010)
न्यूनतम स्कोर: 109 (17.4) बनाम मुंबई इंडियंस (2019)


टीमें : लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान। 

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी। मैच का समय : शाम साढे सात बजे से । 

Open in app