ब्यूटीशियन से खफा हुई महिला, अपॉइंटमेंट न मिलने पर कार को लगा डाली आग, वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Published: April 23, 2024 01:23 PM2024-04-23T13:23:22+5:302024-04-23T13:25:07+5:30
Viral Video: सोशळ मीडिया पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है जो लोगों को हैरान कर देता है।

ब्यूटीशियन से खफा हुई महिला, अपॉइंटमेंट न मिलने पर कार को लगा डाली आग, वीडियो वायरल
Viral Video: अपने पसंदीदा पार्लर में जाना सभी को बहुत पसंद होता है। अक्सर हम अपना समय निकाल कर अपने पसंदीदा पार्लर जाते हैं लेकिन कभी-कभी हमें अपॉइंटमेंट नहीं मिलती। ऐसे में हम टाइम स्लॉट खुलने का इंतजार करते हैं। हालांकि, एक महिला ने ब्यूटी पार्लर सही समय पर न मिलने पर जो किया उससे सभी के होश उड़ गए।
सोशल मीडिया पर महिला का कारनामा तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला एक कार को आग लगाते हुए नजर आ रही है। महिला बड़ी ही चालाकी से कार के पास पहुंचती है और उसे आग के हवाले कर देती है। यह पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे कैमरे में कैद हो गई।
अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण वीडियो में दिख रही महिला की जमकर फजीहत हो रही है। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि महिला ने यह क्यों किया तो इसका जबाव आपको हम देते हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ब्यूटीशियन मार्सेला ने इंस्टाग्राम पर सीसीटीवी फुटेज साझा किया, जिसमें महिला अपनी कार में आग लगाती दिख रही है। उसने अपने और आरोपी के बीच टेक्स्ट एक्सचेंजों की एक श्रृंखला भी साझा की। कार को आग लगाने वाली महिला ने ब्यूटीशियन के पास आईलैश एक्सटेंशन के लिए अपॉइमेंट मांगी लेकिन वह इसमें सफल नहीं रही। अपॉइमेंट न मिलने से महिला काफी नाराज हो गई और इसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
वायरल वीडियो में जानकारी भी साझा कि गई जिसके मुताबिक, “एक महिला पर अपॉइंटमेंट लेने में विफल रहने के बाद अपनी लैश टेक की कार में आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा है। दो महिलाओं के बीच एक कथित टेक्स्ट एक्सचेंज में, लैश टेक ग्राहक को बताती है कि वह पूरी तरह से बुक है, जिससे ग्राहक क्रोधित हो जाता है और उसका नाम पुकारता है।"
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाक में कहा, "अब उसके पास कोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट है।"
दूसरे ने कहा, “उसे अब निश्चित रूप से नियुक्ति मिल जाएगी।” एक अन्य ने लिखा, “क्या अब हमें नियुक्ति करने से पहले मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन की आवश्यकता है? लोल,''