खराब कार्यक्रम पर भड़के सहवाग, कहा, 'भारत न खेले एशिया कप, खिलाड़ियों की थकान से पाकिस्तान को होगा फायदा'

Virender Sehwag: पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप के खराब कार्यक्रम की कड़ी आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 26, 2018 13:56 IST2018-07-26T13:56:41+5:302018-07-26T13:56:41+5:30

Virender Sehwag furious on Poor Scheduling, says Don't Play The Asia Cup | खराब कार्यक्रम पर भड़के सहवाग, कहा, 'भारत न खेले एशिया कप, खिलाड़ियों की थकान से पाकिस्तान को होगा फायदा'

वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली, 26 जुलाई: एशिया कप 2018 में गत चैंपियन भारत का मुकाबला 19 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इस मैच से एक दिन पहले भारत 18 सितंबर को क्वॉलिफायर टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस तरह भारतीय टीम को महज 24 घंटे के अंदर ही दो मैच खेलने हैं।  पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप के कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कहा है कि भारत को एशिया कप में खेलना ही नहीं चाहिए। 

सहवाग ने एशिया कप के खराब कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए इंडियाटीवी से कहा है, 'मैं कार्यक्रम को देखकर सच में हैरान हूं क्योंकि आजकल कौन सी टीम लगातार मैच खेलती है? इंग्लैंड में टी20 मैचों के बीच दो दिन का अंतर था और यहां आप दुबई के गर्म मौसम में बिना किसी ब्रेक के वनडे खेल रहे हैं। इसलिए ये सही कार्यक्रम नहीं है।'

सहवाग ने इस कार्यक्रम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर कार्यक्रम को लेकर समस्या थी तो भारत को एशिया कप में खेलना नहीं चाहिए था। सहवाग ने कहा, 'एशिया कप में खेलने के लिए इतना हो-हल्ला क्यों मचा है। टीम को घरेलू सीरीज या विदेशी सीरीज के लिए तैयार कीजिए। लगातार मैच खेलना मुश्किल होता है।'

पढ़ें: एशिया कप 2018 में 19 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

सहवाग ने एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच को चार दिन से घटाकर तीन दिन किए जाने की आलोचना  करते हुए कहा, 'लगातार मैच नहीं होने चाहिए। अगर बीसीसीआई को कुछ रद्द करना था तो ये एशिया कप में क्वॉलिफायर के खिलाफ मैच था ना कि एसेक्स के खिलाफ चार दिवसीय मैच को घटाकर तीन दिन करना। एक वनडे खेलने के बाद किसी खिलाड़ी को उबरने के लिए कम से कम 48 घंटे चाहिए होते हैं। अगर आप 3.5 फील्डिंग करते हैं और फिर 2 घंटे बैटिंग करते हैं तो आप कुल करीब 5.5 घंटे फील्ड में बिताते हैं। इसलिए इससे उबरने के लिए खिलाड़ियों को कम से 48 घंटे चाहिए होते हैं।'

पढ़ें: शिमरोन ने तूफानी शतक से रचा इतिहास, वेस्टइंडीज की बांग्लादेश पर आखिरी ओवर में 3 रन से रोमांचक जीत

भारत के लिए 251 वनडे और 104 टेस्ट मैच खेलने वाले सहवाग ने कहा कि खराब कार्यक्रम से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, 'जब भारतीय टीम दुबई में सितंबर में एशिया कप खेलेगी तो वहां की ज्यादा गर्मी खिलाड़ियों की रिकवरी की प्रक्रिया बाधित होगी।' 

पढ़ें: चमके दिनेश कार्तिक और कोहली, एसेक्स के खिलाफ लड़खड़ाने के बाद भारत की जोरदार वापसी

सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तानी टीम अच्छी हालत में होगी जबकि भारतीय खिलाड़ी थके होंगे। और अगर भारतीय टीम मैच हारती है तो, फिर समस्या हो सकती है क्योंकि हम सभी पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर जुनूनी हैं। हम हमेशा चाहते हैं कि भारतीय टीम पाकिस्ततान से जीते, लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी थके होंगे तो पाकिस्तान निश्चित तौर पर फायदे में रहेगा।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app