विराट कोहली ने बनाया सबसे तेज 10 हजार वनडे रन का रिकॉर्ड, पर नहीं तोड़ पाए सचिन का ये 'खास रिकॉर्ड'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने में सचिन के कई रिकॉर्ड तो तोड़े पर उनका एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 24, 2018 05:14 PM2018-10-24T17:14:40+5:302018-10-24T17:53:02+5:30

Virat Kohli breaks sachin fastest 10000 odi runs record but could not break this cricket record | विराट कोहली ने बनाया सबसे तेज 10 हजार वनडे रन का रिकॉर्ड, पर नहीं तोड़ पाए सचिन का ये 'खास रिकॉर्ड'

विराट कोहली नहीं तोड़ पाए गांगुली का रिकॉर्ड

googleNewsNext

रिकॉर्ड का नया पर्याय बन चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे में एक नया इतिहास रचा। कोहली इस मैच में 81 रन बनाते ही वनडे में दुनिया में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

कोहली ने ये उपलब्धि अपने 213वें मैच की 205वीं पारी में हासिल की और उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 259 पारियों में 10 हजार वनडे रन बनाए थे। कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़त हुए वनडे में अपना 37वां शतक ठोका और 129 गेंदों मे 157 रन की नाबाद पारी।

इस मैच से पहले 9919 रन बना चुके कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए जैसे ही 81 रन बनाए वह वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए। 

नहीं तोड़ पाए कोहली सौरव गांगुली का ये कमाल का रिकॉर्ड

सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के बावजूद विराट कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 10 हजार रन से जुड़ा एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। 

दरअसल, वनडे में सबसे कम उम्र में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 27 साल 341 दिन में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं कोहली ने ये उपलब्धि 29 साल 353 दिन की उम्र में हासिल की है। इस तरह कोहली वनडे में सबसे कम उम्र में 10 हजार रन बनाने वाले सचिन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।  

सबसे कम उम्र में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

27 साल 341 दिन- सचिन तेंदुलकर
29 साल 353 दिन- विराट कोहली
32 साल 095 दिन- रिकी पॉन्टिंग
33 साल 026d दिन-सौरव गांगुली />33 साल 099 दिन जैक कैलिस

हालांकि गांगुली का रिकॉर्ड न तोड़ पाने के बावजूद कोहली ने सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने के मामले में लगभग सारे और रिकॉर्ड तोड़ दिए। वह सबसे कम पारियों में, सबसे कम गेंदों में, डेब्यू के बाद सबसे कम समय और सबसे ज्यादा औसत से ये रिकॉर्ड बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने में कोहली सबसे आगे

सबसे कम पारियों में- 205:सचिन (259) का रिकॉर्ड तोड़ा
सबसे कम दिनों में-3270 दिन: द्रविड़ (3969) का रिकॉर्ड तोड़ा
सबसे कम गेंदों में-10813 गेंदें: जयसूर्या (11296) का रिकॉर्ड तोड़ा
सर्वश्रेष्ठ औसत-59.17: धोनी (51.30) का रिकॉर्ड तोड़ा

Open in app