Vijay Hazare Trophy: क्रुणाल पंड्या की विस्फोटक पारी, 23 बाउंड्री की मदद से ठोके 133 रन

विजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल पंड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए 100 गेंदों में 133 रन ठोके...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 26, 2021 01:10 PM2021-02-26T13:10:40+5:302021-02-26T13:25:52+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Baroda vs Chhattisgarh: Krunal Pandya not out on 133 runs | Vijay Hazare Trophy: क्रुणाल पंड्या की विस्फोटक पारी, 23 बाउंड्री की मदद से ठोके 133 रन

Vijay Hazare Trophy: क्रुणाल पंड्या की विस्फोटक पारी, 23 बाउंड्री की मदद से ठोके 133 रन

googleNewsNext
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल पंड्या का तूफान।कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 100 गेंदों में खेली 133 रन की नाबाद पारी।बड़ौदा ने 6 विकेट खोकर बनाए 332 रन।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Baroda vs Chhattisgarh, Round 4, Elite Group A:विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए में 26 फरवरी को बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान पंड्या ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए।

बड़ौदा की खराब शुरुआत

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 332 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। समित पटेल (13), केदार देवधर (12) और अभिमन्यु राजपूत (5) महज 39 के स्कोर पर चलते बने।

विष्णु सोलंकी ने टीम को संभाला

इसके बाद विष्णु सोलंकी ने प्रदीप यादव के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। प्रदीप यादव ने 32 रन की पारी खेली और उनके बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या मैदान पर उतरे।

क्रुणाल पंड्या ने ठोका नाबाद शतक, विष्णु सोलंकी के साथ 139 रन की साझेदारी

पंड्या ने विष्णु सोलंकी के साथ पांचवे विकेट के लिए 139 रन की पार्टनरशिप की। सोलंकी 99 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए, जिसके पश्चात् पंड्या (133 नाबाद) ने अतीत सेठ के साथ सातवें विकेट के लिए अटूट 89 रन की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। अतीत 16 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 51 रन की पारी खेली।

विपक्षी टीम की ओर से 7 खिलाड़ियों को गेंद सौंपी गई, जिसमें सौरभ मजूमदार और शशांक सिंह को 2-2, जबकि अजय जाधव मंडल और वीर प्रताप सिंह को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app